Himcahal Election 2022: पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल नहीं लड़ेगे चुनाव, जानें- कैसा रहा उनका राजनीतिक करियर
Himcahal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल 78 साल के हो चुके हैं. ऐसे में बीजेपी नेतृत्व की ओर से तय की गई रिटायरमेंट की उम्र 75 साल को पार कर चुके हैं.
Himcahal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी (BJP) की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इस बीच बीजेपी की ओर से पार्टी उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने के लिए बैठक जारी है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल (Prem Kumar Dhumal) इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे. यह जानकारी सामने आने के बाद उनके समर्थक निराश हैं. प्रेम कुमार धूमल हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के कद्दावर नेता मान जाते हैं.
प्रेम कुमार धूमल के इस बार चुनाव नहीं लड़ने के पीछे कई वजहें बताई जा रही हैं. दरअसल प्रेम कुमार धूमल 78 साल के हो चुके हैं. ऐसे में बीजेपी नेतृत्व की ओर से तय की गई रिटायरमेंट की उम्र 75 साल को पार कर चुके हैं. प्रेम कुमार धूमल के चुनाव नहीं लड़ने की यह भी एक वजह हो सकती है. इससे पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में भी प्रेम कुमार धूमल चुनाव हार गए थे. साथ ही जयराम ठाकुर के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी राजनीतिक हैसियत भी सिमटने लगी थी. हालांकि, इस दौरान भी वे लोगों के बीच दिखे थे, जिससे यह उम्मीद की जा रही थी कि अभी वे राजनीति में सक्रिय रहेंगे. फिलहाल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है.
कौन हैं प्रेम कुमार धूमल?
- प्रेम कुमार धूमल का जन्म 10 अप्रैल 1944 को हमीरपुर जिले के समीरपुर गांव में हुआ था. उनके पिता फौज में थे.
- उनकी शुरुआती पढ़ाई भगवाड़ा शिक्षा मिडिल स्कूल से हुई.
- प्रेम कुमार धूमल ने गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर से एलएलबी की पढ़ाई की.
- पढ़ाई पूरी होने के बाद प्रेम कुमार धूमल एक प्राइवेट कॉलेज में पढ़ाने लगे थे.
- प्रेम कुमार धूमल ने अपना राजनीतिक करियर एबीवीपी के साथ शुरू किया था.
- 1982 में प्रेम कुमार धूमल बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बने थे. इसके बाद उन्होंने पहली बार हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए.
- 1989 के लोकसभा चुनाव में प्रेम कुमार धूमल ने हमीरपुर सीट से जीत दर्ज की. इसके साथ ही वे प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष बने थे.
- 1991 में भी लोकसभा चुनाव में उन्हें जीत मिली थी, लेकिन वह 1996 में लोकसभा चुनाव हार गए.
- 1998 में बमसन विधानसभा चुनाव क्षेत्र से चुनाव लड़ा और विजयी रहे.
- 2007 में धूमल फिर से लोकसभा सांसद चुने गए.
- प्रेम कुमार धूमल दो बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
- 1998 से 2003 तक बीजेपी और हिमाचल कांग्रेस के गठबंधन की सरकार में धूमल मुख्यमंत्री रहे थे.
- इसके बाद वे दिसबंर 2007 से 2012 तक प्रदेश के सीएम रहे.
- धूमल के दो बेटे अरुण ठाकुर और अनुराग ठाकुर हैं.
- छोटे बेटे अनुराग ठाकुर देश की राजनीति में काफी एक्टिव हैं. वे इन दिनों हमीरपुर से बीजेपी के सांसद हैं और केंद्र में मंत्री भी हैं.
ये भी पढ़ें- Himachal Election 2022: कौन हैं वो तीन अहम खिलाड़ी, जो हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में निभाएंगे बड़ा रोल?