Suresh Kashyap Attacks on Rahul Gandhi: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बीजेपी (BJP) के अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कांग्रेस (Congress) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी ने देश भर में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) नहीं, बल्कि भारत तोड़ो यात्रा चलाई हुई है. इसी से सीख लेते हुए कांग्रेस के नेता हिमाचल प्रदेश वापस आते ही हिमाचल तोड़ो यात्रा पर निकल सकते हैं.

 

साथ ही सुरेश कश्यप ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिस तेजी से मुख्यमंत्री का ग्राफ चढ़ा था, उसी तरह ग्राफ गिरता चला जा रहा है. इसकी तुलना सेंसेक्स से की जाए, तो जब सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यमंत्री बने तो सेंसेक्स भी तेजी से चढ़ा, लेकिन अब नीचे की तरफ गिरता दिखाई दे रहा है. सुरेश कश्यप ने आगे कहा कि जब कांग्रेस के नेता आए थे, तो उन्होंने जनता के बीच जाकर बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन अभी यह वादे पूरे होते दिखाई नहीं दे रहे हैं.

 

मंत्रिमंडल के गठन को लेकर भी सुरेश कश्यप ने बोला हमला

हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष ने कहा कि यह बेहद हैरानी की बात है कि अब तक मंत्रिमंडल का भी गठन नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल का गठन न हो पाना कांग्रेस के नेतृत्व की लाचारी को दिखाता है. कांग्रेस का हाई टेंपो अब लो टेंपो बनता नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अभी भी नेता अपने ग्रुप के लोगों को एडजस्ट करने में लगे हुए हैं. कांग्रेस जनता के बारे में कोई विचार नहीं कर रही. प्रदेश की जनता मंत्रिमंडल के गठन का इंतजार कर रही है, लेकिन मंत्रिमंडल का गठन होता नजर नहीं आ रहा है. 

 

जनता के रोजगार पर मंडरा रहा है खतरा: सुरेश कश्यप

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के रोजगार पर खतरा मंडरा रहा है. सीमेंट फैक्ट्रियां बंद होने से लोगों की रोजी-रोटी पर संकट आ गया है, लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने विधायकों के साथ राहुल गांधी के सामने नंबर बनाने में लगे हैं. सुरेश कश्यप ने कहा कि सीमेंट प्लांट बंद होने की वजह से दो हजार लोगों की नौकरियों पर संकट आ गया है. वहीं चार हजार से ज्यादा ट्रकों के पहिए भी थम गए हैं. ऐसे में कांग्रेस नेता जनता के बारे में सोचने की जगह भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त हैं.