Himachal Pradesh Nahan News: हिमाचल प्रदेश के नाहन में बकरीद के दौरान कथित तौर पर गोहत्या (Cow Slaughter) से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने के संबंध में सख्त कार्रवाई की मांग की गई है. यह मांग हिंदू संगठनों ने की है. साथ ही स्थानीय दुकानदारों ने इसके खिलाफ बुधवार को अपनी दुकानें बंद रखीं. हिंदू संगठनों ने महापंचायत भी बुलाई.


बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी एक मुस्लिम व्यापारी ने 18 जून को यह विवादित वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो कथित तौर पर सहारनपुर में बनाया गया था. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल सहित विभिन्न हिंदू संगठनों के दो हजार से अधिक कार्यकर्ता और सदस्य नाहन में इकट्ठा हुए जो कि सिरमौर जिले के विभिन्न हिस्सों से आए हुए थे. उन्होंने ज्ञापन सौंपने के लिए डिप्टी कमिश्नर कार्यालय की ओर मार्च किया.


बीजेपी ने प्रशासन पर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप
कार्यकर्ता नाहन हर के मध्य स्थित बड़ा चौक पर इकट्ठे हुए और देवभूमि सनातन संस्कृति संरक्षण मंच (DSSSM) के बैनर तले आयोजित महापंचायत में भाग लिया और न्याय मिलने तक अपना आंदोलन जारी रखने का संकल्प लिया. महापंचायत में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल भी शामिल हुए, उन्होंने हिंदू महापंचायत को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि जिला प्रशासन भारी दबाव में काम कर रहा है. व्यापारी और उसके साथियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में आनाकानी कर रहा है. उन्होंने घटना की निष्पक्ष जांच की भी मांग की.


सोशल मीडिया पोस्ट डालने के अगले दिन हुआ था प्रदर्शन
बता दें कि सोशल मीडिया पोस्ट देखने के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया था. उन्होंने इसके खिलाफ बीते सप्ताह प्रदर्शन भी किया था. व्यापारी की दुकान के आगे भीड़ जुट गई थी और लोगों ने दुकान के ताले तोड़कर कपड़े बाहर फेंक दिए थे. इस विरोध-प्रदर्शन के दौरान पुलिस की टीम भी मौजूद थी. 


ये भी पढ़ें- हिमाचल की 3 सीटों पर उपचुनाव में नाम वापस लेने की प्रक्रिया पूरी, अब कितने उम्मीदवार मैदान में?