Happy Holi 2024: साल 1975 में आई बॉलीवुड फिल्म शोले का लोकप्रिय गीत आज भी होली में हर महफिल पर सुनाई देता है. गीत के बोल हैं- 'होली के दिन दिल खिल जाते हैं, रंगों में रंग मिल जाते हैं'. हर दिन नया रंग दिखाने वाली सियासत में भी दिल मिलते हुए नजर आ रहे हैं.
होली पर हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह खास तौर पर खुशियां मनाने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के सरकारी आवास ओके ओवर पर पहुंची. मां के साथ बेटे और कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद रहे.
सियासतदानों ने एक-दूसरे के चेहरे पर रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. ओक ओवर में धूमधाम से होली का जश्न मनाया. ढोल की थाप पर कदम भी थिरके. प्रदेशवासियों के मंगल की भी कामना की. होली पर दुश्मनी भी दोस्ती में बदल जाती है.
सियासत में दोस्ती और दुश्मनी स्थायी भी नहीं होती. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने साथ मिलकर होली मनाई. लेकिन, तीनों नेताओं के दिल मिले हैं या नहीं, कहना मुश्किल है.
होली ने भुलाए सियासी गिले?
लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में चुनाव कराये जायेंगे. हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर सातवें चरण में एक जून को वोटिंग होगी. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं की गुटबाजी आलाकमान के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है.
कांग्रेस चारों सीट पर नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारने वाली है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि होली के दिन दिल एक होने का संदेश क्या आने वाले चुनाव में मददगार बनेगा या नहीं. मुख्यमंत्री आवास पर होली पर होली का जमकर जश्न मनाया जा रहा है. राज्यसभा चुनाव के बाद से कांग्रेस में बगावत देखने को मिल रही है.