शिमला: हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर से संबंध रखने वाले जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जून 2024 तक अध्यक्ष बनाए रखने का फैसला लिया है. जगत प्रकाश नड्डा का कार्यकाल इस महीने खत्म हो रहा था. हालांकि नड्डा को अध्यक्ष बनाए रखने की चर्चा पहले ही जोरों पर थी, लेकिन मंगलवार को इस पर आधिकारिक तौर पर मुहर भी लग गई. जेपी नड्डा के अलावा अभी संगठन में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं था जो मोदी और संघ के इतना करीब था. अकेले नड्डा ही थे जो पार्टी के साथ-साथ संघ के भी हर संकेत को समझ सकते थे और उसे क्रियान्वित भी करा सकते थे. सभी को उम्मीद है कि नड्डा और मोदी की सियासी केमिस्ट्री इस बार भी कमाल दिखाएगी.


साल 2024 में जीत की हैट्रिक लगाने की चुनौती
साल 2023 में होने जा रहे 9 राज्यों के चुनाव और साल 2024 में लोकसभा का चुनाव के मद्देनजर जगत प्रकाश नड्डा को सेवा विस्तार दिया गया. बीजेपी इन चुनाव से पहले संगठन में इतने बड़े बदलाव करने के पक्ष में नहीं थी. यही वजह है कि जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ाया गया है. बीजेपी के सामने एनडीए गठबंधन को जीत दिलाकर हैट्रिक लगाने की बड़ी चुनौती है. हालांकि यह भी स्पष्ट है कि अगला लोकसभा चुनाव बीजेपी के मजबूत संगठन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त चेहरे के बल पर ही लड़ा जाएगा.


चार राज्यों में बीजेपी को प्रचंड जीत
साल 2022 की हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार जगत प्रकाश नड्डा के लिए बड़ा झटका रहा. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में 44 सीटों पर जीत हासिल करने वाली बीजेपी 2022 में 25 सीटों पर ही सिमट कर रह गई. इसके बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि अब जगत प्रकाश नड्डा के विस्तार पर बादल छा गए हैं. हालांकि जगत प्रकाश नड्डा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के सियासी मंत्रों को संगठन में मजबूती से लागू करने की कला उन्हें अलग बनाती है. हिमाचल प्रदेश से पहले पांच राज्य में हुए चुनाव में बीजेपी ने चार राज्यों में प्रचंड जीत हासिल की. इनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा शामिल रहे. इन विधानसभा चुनाव में बीजेपी को केवल पंजाब में हार का मुंह देखना पड़ा जहां पहले से ही बीजेपी कमजोर थी.


बंगाल में 3 सीट से 77 सीट तक का सफर
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के कार्यकाल में ही बिहार में जेडीयू के साथ बीजेपी ने सरकार बनाई. हालांकि यह बात अलग है कि अब बिहार में जेडीयू और आरजेडी के गठबंधन की सरकार है. इसके अलावा बंगाल में भी बीजेपी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मुख्य विपक्षी दल के तौर पर अपनी जगह बनाई. तीन सीट से 77 सीट पर जीत का सफर जगत प्रकाश नड्डा के लिए बड़ी उपलब्धि रहा. महाराष्ट्र में बीजेपी और शिंदे गुट वाली शिवसेना के साथ सरकार में वापसी भी जगत प्रकाश नड्डा की उपलब्धि में शामिल रहा.


साल 2023-2024 में बीजेपी के सामने बड़ी चुनौती
साल 2023 में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, कर्नाटक, त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम और नागालैंड में चुनाव होने हैं. इनमें मध्य प्रदेश और कर्नाटक में बीजेपी की सरकार है. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सत्ता में वापसी की राह तलाशने के साथ तेलंगाना जैसे राज्यों में नए मौकों की तलाश में है. साल 2024 में पिछले दो लोकसभा चुनाव की तरह बंपर बहुमत के लिए बीजेपी को इस बार दक्षिण भारतीय और उत्तर पूर्वी राज्यों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. इसे देखते हुए साल 2023 में होने वाले 9 राज्यों के चुनाव बीजेपी के लिए सबसे अहम रहने वाली है.


ये भी पढ़ें:- शिमला में एक बार फिर करवट लेगा मौसम, इन इलाकों में हो सकती है भारी बर्फबारी