Watch: शिमला के मिडिल बाजार में आखिर कैसे हुआ धमाका? किसकी गलती से बेकसूर को गवानी पड़ी जान?
मंगलवार शाम 7:20 पर शिमला की मिडिल बाजार में जोरदार धमाका हुआ. इसकी चपेट में आसपास से गुजर रहे 14 लोग भी आ गए. यही नहीं, जोरदार धमाके की वजह से एक व्यक्ति की मौत हुई.
Shimla Blast News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के मिडिल बाजार में मंगलवार शाम 7:20 पर जोरदार धमाका हुआ. धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि आसपास की कई दुकानों के शीशे तक टूट गए. हर कोई धमाके की तीव्रता से हैरान था. यह धमाका शिमला के मशहूर रेस्टोरेंट हिमाचल रसोई में हुआ. इस दौरान बाहर से गुजर रहे एक कारोबारी की इस घटना में मौत हो गई, जबकि अन्य 13 लोग घायल हुए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया और इससे मौत के आंकड़ा एक पर ही थम सका. अब हर किसी के मन में यह सवाल था कि आखिर धमाका हुआ कैसे हुआ?
पुलिस की जांच में क्या आया सामने?
मंगलवार देर रात तक शिमला पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर छानबीन करती रही. पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि मंगलवार को हिमाचल रसोई रेस्टोरेंट में मेंटेनेंस डे था. रेस्टोरेंट के अंदर कोई कर्मचारी और ग्राहक मौजूद नहीं थे. तभी आसपास के लोगों को एलपीजी गैस लीकेज की जानकारी मिली. इसकी जानकारी होटल मालिक को दी गई. होटल कर्मचारी गैस लीकेज की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे. जैसे ही रेस्टोरेंट का शटर खोला गया, उसके बाद लीक हो रही एलपीजी गैस में जोरदार धमाका हो गया. इस तीव्र धमाके की चपेट में आने से 13 लोग घायल हुए, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई.
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
एसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने घटना में किसी भी संदिग्ध गतिविधि से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले की तफ्तीश की है. पुलिस को इसमें कोई गतिविधि नहीं मिली. हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने मामले में एसआईटी का गठन किया है. शिमला पुलिस के डीएसपी हेडक्वार्टर सुनील नेगी और दो सब इंस्पेक्टर रैंक के अफसरों को शामिल किया गया है. यह SIT न केवल दुर्घटना के कारणों का पता लगाएगी बल्कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो, इस पर भी रिपोर्ट सौंपेगी. गौरतलब है कि मालरोड का यह इलाका भीड़भाड़ वाला है. यहां रोजाना हजारों की संख्या में लोगों की आवाजाही होती है. ऐसे लोगों के साथ खिलवाड़ न हो, इसके लिए कदम उठा रही है. मामले में आईपीसी की धारा 336, 337 और 304-ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है. शिमला पुलिस का कहना है कि मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.