Satpal Raizada Asset: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव हैं. मंगलवार से यहां नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के खिलाफ चुनाव लड़ रहे सतपाल सिंह रायजादा ने नामांकन दाखिल किया. उनकी ओर से दाखिल एफिडेविट के मुताबिक सतपाल सिंह रायजादा के पास करोड़ों की संपत्ति है. सतपाल सिंह रायजादा जब विधायक थे, उस समय दाखिल हलफनामा के मुताबिक उनकी संपत्ति 8 करोड़ रुपए से अधिक थी. 


अब रायजादा के पास ढाई करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. पांच साल के आयकर रिटर्न पर नजर डाली जाए, तो रायजादा की आय पहले के मुकाबले घट गई है. साल 2022-23 की आयकर रिटर्न में सतपाल रायजादा अपनी आय 9.36 लाख है. साल 2018-19 में यह 16.65 लाख से अधिक थी.


रायजादा ने अपने एफिडेविट में क्या बताया?


सतपाल सिंह रायजादा की धर्मपत्नी अंजना देवी की वित्तीय वर्ष 2022-23 की आय 7.60 लाख रुपए है. इसी तरह उनके बेटे अभय और निखिल की वर्ष 2022-23 की आय 5 लाख 06 हजार 170 रुपए और 5 लाख 6 हजार 780 रुपए दर्शाई गई है. सतपाल सिंह रायजादा की धर्मपत्नी अंजना ने कांग्रेस की कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर भी नामांकन दाखिल किया है.


 पत्नी के पास के 170 ग्राम के सोने के गहने


हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी सतपाल रायजादा के पास 6.48 लाख के 90 ग्राम के सोने के गहने हैं. वहीं, उनकी पत्नी के पास 12.24 लाख के 170 ग्राम के सोने के गहने हैं. दोनों बेटों के पास माता-पिता से ज्यादा चल संपत्ति है. रायजादा के पास 41.53 लाख की चल संपत्ति है. वहीं, पत्नी के पास 1.22 करोड़ रुपए की चल संपत्ति और दोनों बेटों के पास दो 2.20 करोड़ रुपए के अचल संपत्ति है. सतपाल सिंह रायजादा की अचल संपत्ति की बात की जाए, तो उनके पास 2.15 करोड़ रुपए और पत्नी के पास 9.88 करोड़ रुपए से अधिक अचल संपत्ति है. रायजादा पर 21 लाख रुपए और धर्मपत्नी पर 78 लाख रुपए का लोन है. रायजादा के पास 22 लाख की कीमत की टोयोटा इनोवा कर और बेटे के पास टोयोटा ग्लैंजा कार है.


ऊना से विधायक रह चुके हैं सतपाल 


सतपाल सिंह रायजादा साल 2017 से लेकर साल 2022 तक ऊना सदर से विधायक रहे. उन्होंने साल 2017 में भारतीय जनता पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती को चुनाव कराया था. साल 2022 में सतपाल सिंह सत्ती ने ऊना से चुनाव लड़ा, लेकिन वह सतपाल सिंह सत्ती से इस बार चुनाव हार गए. चुनाव हारने के बाद अब सतपाल सिंह रायजादा को लोकसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के खिलाफ चुनावी रण में उतारा गया है.


Himachal Lok Sabha Elections: 'सत्ता में रहते जयराम ठाकुर ने की हमीरपुर जिला की अनदेखी' CM सुक्खू का नेता प्रतिपक्ष पर निशाना