Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में आपदा के बाद चल रहे राहत कार्य के बीच राजनीति लगातार गरमाती हुई नजर आ रही है. हिमाचल प्रदश प्रवास पर कांगड़ा (Kangra) पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा है. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने चुनौती देते हुए कहा कि यदि दम है, तो प्रदेश सरकार एफिडेविट देकर बताए कि केंद्र सरकार (Central Government) ने आपदा के दौरान हिमाचल की कोई मदद नहीं की.


अनुराग ठाकुर ने कहा कि कुछ लोग सत्ता में बैठकर लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. यह वही कांग्रेस पार्टी है, जो कोरोना वैक्सीन को झूठ बताती थी और आज भी केंद्र से मिल रही सहायता को झूठा बता रही है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में आपदा के वक्त केंद्र सरकार ने चार किस्तों में 862 करोड़ रुपये की मदद दी. साथ ही हिमाचल प्रदेश में 11 हजार मकान को मनाने की भी मंजूरी मिली है. ग्रामीण इलाकों में सड़क बनाने के लिए 2 हजार 700 करोड़ रुपये मिले. इसके अलावा मनरेगा की बंदिशें भी हटाई गईं. इसके बावजूद केंद्र सरकार की ओर से मदद न मिलने की बात कहना गलत है.


पूरा विश्व भारत की तरफ देख रहा है- अनुराग ठाकुर


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ लोग राजनीतिक लाभ लेने के लिए उनके परिवार की छवि को नुकसान पहुंचाते हैं और फिर हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज देश विकास की राह पर अग्रसर है. पूरा विश्व भारत की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा है. आज हर क्षेत्र में भारत विकास कर रहा है और तेजी से विकसित राष्ट्र बनने की राह पर अग्रसर है.


ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh News: लाहौल स्पिती में जोशीमठ जैसे हालात? जमीन धंसी, लोगों में फैला डर, खुले में सोने को मजबूर