Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच राजनीतिक पार्टियों की ओर से रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य को कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. इस कड़ी में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने कहा है कि उनकी सरकार में पिछले 5 सालों में 60,000 से अधिक युवाओं को रोजगार दिया गया है, जबकि कांग्रेस (Congress) इसके आधे आंकड़े के करीब भी नहीं पहुंच पाई.


इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि युवाओं को रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में दोबारा से बीजेपी की सरकार बन रही है. इसलिए जनता कांग्रेसियों के दुष्प्रचार के झांसे में न आकर बीजेपी का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि हम इस बार हिमाचल प्रदेश में सरकार बदलने का रिवाज बदलेंगे. सीएम जयराम ने आगे कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस लंबे समय तक सत्ता में रही और इस तरह से दुर्गति की कि प्रदेश को अपने पांव पर खड़े होने में कई साल लगेंगे. वहीं सीएम जयराम ठाकुर ने महंगाई के मुद्दे पर कहा कि ये वैश्विक मुद्दा है.


ये भी पढ़ें- HP Assembly Election 2022: अमित शाह, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी और CM योगी भरेंगे हुकार, जानें- कब-कब है इनकी रैली?


'पुरानी पेंशन योजना का समाधान सिर्फ बीजेपी करेगी'
साथ ही उन्होंने पुरानी पेंशन योजना (OPS) को लेकर कहा कि इसका समाधान सिर्फ बीजेपी ही करेगी. कांग्रेस केवल राजनीतिक लाभ के लिए लोगों को गुमराह कर रही है. इस बीच उन्होंने यह भी कहा कि गरीबों के लिए उनकी सरकार ने 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का प्रावधान किया है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल में लगभग 10 हजार करोड़ रुपयों की योजनाएं देकर गए हैं, लेकिन कांग्रेस वाले हल्ला मचाते हैं कि कुछ दिया ही नहीं।. उन्होंने कहा कि वह अपनी जगह सही हैं. वे सिर्फ अपनी जेब को देखते हैं जो खाली है.