Congress and BJP Rebel Leaders: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) के लिए कांग्रेस (Congress) प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद पार्टी के कई नेता बागी हो गए थे. यही नहीं इनमें से कुछ नेताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए नामांकन भी कर दिया. अब कांग्रेस ने बागी नेताओं पर बड़ी कार्रवाई की है. कांग्रेस ने निर्दलीय चुनाव लड़ रहे कई नेताओं को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है.
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने यह कार्रवाई की है. कांग्रेस ने निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगू राम मुसाफिर को भी पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. इसके अलावा सुलह के पूर्व विधायक जगजीवन पाल, चौपाल के पूर्व विधायक सुभाष मंगलेट, ठियोग से विजय पाल खाची, आनी से परस राम और जयसिंहपुर से निर्दलीय प्रत्याशी सुशील कौल को पार्टी से निष्कासित किया गया है.
ये भी पढ़ें- HP Election 2022: टिकट न मिलने पर छलका पूर्व सांसद का दर्द, बीजेपी अध्यक्ष नड्डा के सामने मंच पर फूट-फूट कर रो पड़े
बागियों से बीजेपी भी परेशान
इस बीच हिमाचल प्रदेश में बीजेपी भी बगावत से परेशान है. बीजेपी ने कई मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया है. इसके अलावा कई नेता भी पार्टी से बोगा हो चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसे में नेताओं पर बीजेपी कार्रवाई के मूड में है. बताया जा रहा है कि बीजेपी से बागी होकर चुनावी मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरे 21 नेताओं पर पार्टी कार्रवाई करने की तैयारी में है. ऐसे में पार्टी इन नेताओं को छह साल के लिए निष्कासित कर सकती है.
इन नेताओं पर कार्रवाई कर सकती है बीजेपी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बंजार से निर्दलीय प्रत्याशी महेश्वर सिंह के बेटे हितेश्वर सिंह, आनी से विधायक किशोरी लाल सागर, देहरा से विधायक होशियार सिंह, नालागढ़ से पूर्व विधायक केएल ठाकुर, इंदौरा से पूर्व विधायक मनोहर धीमान, किन्नौर से पूर्व विधायक तेजवंत नेगी, फतेहपुर से पूर्व सांसद कृपाल परमार, सुंदरनगर से पूर्व मंत्री रूप सिंह ठाकुर के बेटे अभिषेक ठाकुर, बिलासपुर से सुभाष शर्मा, मंडी से प्रवीण शर्मा, कुल्लू से राम सिंह, नाचन से ज्ञान चंद, धर्मशाला से विपिन नैहरिया, अनिल चौधरी, कांगड़ा से कुलभाष चौधरी, मनाली से महेंद्र ठाकुर, बड़सर से संजीव शर्मा, हमीरपुर से नरेश दर्जी, भोरंज से पवन कुमार, रोहड़ू से राजेेंद्र धीरटा और चंबा से इंदिरा कपूर पर कार्रवाई कर सकती है.