Himachal Pradesh Assembly Election Nomination Last Date: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (HP Assembly Election 2022) के लिए नामांकन भरने की मंगलवार को अंतिम तारीख है. ऐसे में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के साथ-साथ कई दूसरे उम्मीदवार मंगलवार को नामांकन करेंगे. इसके लिए उम्मीदवार शुभ समय देखकर योजना बनाते हैं. इस बीच सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) होने की वजह से मंगलवार को नामांकन करने वाले उम्मीदवारों के पास कम समय है. दोपहर 2 बजे तक ही शुभ समय बताया जा रहा है. 


धर्म के जानकारों की ओर से प्रत्याशियों की सलाह दी गई है कि मंगलवार को सूर्यग्रहण होने की वजह से दोपहर 2:00 बजे से पहले के शुभ मुहूर्त में ही नामांकन पत्र दाखिल कर लें. जानकारी के मुताबिक अंतिम दिन कांगड़ा से बीजेपी प्रत्याशी पवन काजल, भटियात से विक्रम जरियाल, चंबा से नीलम नैय्यर, हरोली से रामकुमार, दून से परमजीत सिंह पम्मी और सरकाघाट से दिलीप नामांकन करेंगे.


ये भी पढ़ें- Himachal Election 2022: हिमाचल की लड़ाई को दिलचस्प बना रही है AAP, BJP सरकार पर कांग्रेस लगा रही है ये आरोप


कांग्रेस के ये उम्मीदवार भी करेंगे नामांकन
वहीं कांग्रेस की ओर से जयसिंहपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी यादविंद्र गोमा, मनाली से भुवनेश्वर गौड़, पांवटा साहिब से किरनेश जंग और किन्नौर से जगत सिंह नेगी अपना नामांकन भरेंगे. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 अक्टूबर से नामांकन करने का दौर शुरू हुआ था. इससे पहले चुनाव आयोग की ओर से 17 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की अधिसचना जारी हुई थी. पहले दिन किसी ने नामांकन नहीं किया.


12 नवंबर को होगी वोटिंग 
इस बीच उम्मीदवारों को नामांकन करने के लिए 18 से 21 अक्टूबर तक का ही समय मिला, क्योंकि 22 अक्टूबर को नॉन वर्किंग डे था. 23 अक्टूबर को रविवार की छुट्‌टी और 24 अक्टूबर को दीपावली अवकाश था. वहीं मंगलवार को भी नामांकन के अंतिम दिन सूर्यग्रहण के चलते प्रत्याशियों को कम समय मिलेगा. आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को मतों की गिनती की जाएगी.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.