एक्सप्लोरर
Advertisement
HP Assembly Election 2022: राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने PM मोदी से OPS के लिए मांगा था सहयोग, जयराम ठाकुर का दावा
Himachal Pradesh Assembly Election 2022: सीएम जयराम ठाकुर ने सभी कर्मचारियों से सचेत रहने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली के लिए कुछ नहीं कर सकती.
CM Jai Ram Thakur on OPS: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) में ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) की बहाली का मुद्दा गरमाया हुआ है. कांग्रेस (Congress) ने अपनी पहली गारंटी और प्रतिज्ञा पत्र में ओल्ड पेंशन स्कीम के बहाली की बात कही है. इसके लिए कांग्रेस लगातार छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और राजस्थान (Rajasthan) में ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली का हवाला दे रही है. इसे लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) पर हमला बोला है.
सीएम जयराम ठाकुर शिमला में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि कांग्रेस बिना रिसर्च ओपीएस को मुद्दा बना रही है. बिना अध्ययन के किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना गलत है. सीएम जयराम ठाकुर ने दिल्ली का किस्सा सुनाते हुए बताया कि बैठक दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा और वे खुद जब डिनर के लिए टेबल पर बैठे थे, तब सीएम गहलोत ने पीएम मोदी से ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली के लिए आशीर्वाद और सहयोग मांगा था.
सीएम जयराम बोले- राजस्थान में नहीं मिला ओपीएस का लाभ
सीएम ने बताया, "अशोक गहलोत ने पीएम मोदी से कहा कि उन्होंने अपने राज्य में ओपीएस की घोषणा तो कर दी है, लेकिन केंद्र के सहयोग के बिना यह संभव नहीं है." जयराम ठाकुर ने कहा कि राजस्थान में न्यू पेंशन स्कीम के तहत आने वाले जिन कर्मचारियों ने अपना पैसा निकाला है, उन्हें ओपीएस की श्रेणी से सरकार ने बाहर कर दिया है. राजस्थान में 9 महीने पहले ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली की घोषणा की गई, लेकिन अब तक कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम नहीं मिल सकी है.
ये भी पढ़ें- ABP C-Voter Survey 2022: क्या हिमाचल में बदल रहा लोगों का मिजाज? सर्वे में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े
सीएम ने की कर्मचारियों से सचेत रहने की अपील
ऐसे में सीएम जयराम ने सभी कर्मचारियों से सचेत रहने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली के लिए कुछ नहीं कर सकती. केवल बीजेपी की सरकार ही इस पर गंभीरता और सकारात्मकता के साथ विचार कर रही है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन सीएम जयराम ठाकुर ने मिशन रिपीट का नारा दोहराया. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश भर के बच्चे से लेकर बुजुर्ग बीजेपी को सत्ता में लाने का मन बना चुके हैं.
'बीजेपी ने संकल्प पत्र में महिलाओं पर दिया खास ध्यान'
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश बीजेपी के संकल्प पत्र में भी महिलाओं पर खास ध्यान दिया है. हिमाचल बीजेपी डबल इंजन के सहयोग के साथ आगे बढ़ रही है. केंद्र के सहयोग से हिमाचल को बिलासपुर में एम्स, सिरमौर में आईआईएम, ऊना में बल्क ड्रग पार्क और नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क की सौगात देकर प्रदेश की तस्वीर बदलने का काम किया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
दिल्ली NCR
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion