Minister Suresh Bhardwaj Reached Shimla Press Club: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला (Shimla) के रिज मैदान (Ridge Ground) पर पदम कॉम्प्लेक्स (Padam Complex) में बने प्रेस क्लब में बुधवार को सामान्य माहौल था. कहीं चुनावी चर्चा में सरकार बन रही थी, तो कहीं गिर रही थी. इसी बीच अचानक प्रेस डे के मौके पर कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज (Suresh Bhardwaj) बिना कोई जानकारी दिए प्रेस क्लब पहुंच गए. शिमला में ठंड होने की वजह से शाम के समय कम ही पत्रकार मौजूद थे. हालांकि, वहीं मौजूद पत्रकारों को ही कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कुछ हद तक हैरान कर दिया.
क्लब में मौजूद सभी पत्रकारों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई देते हुए सुरेश भारद्वाज आगे बढ़े और चाय का आनंद लिया. अपने कुछ समर्थकों के साथ शिमला प्रेस क्लब पहुंचे सुरेश भारद्वाज ने इस विधानसभा चुनाव के दौरान हुआ अनुभव भी साझा किया. गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज की सीट बदलकर उन्हें शिमला से कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र भेजा गया है. यहां सुरेश भारद्वाज के सामने कांग्रेस का मजबूत किला भेद बीजेपी का परचम लहराने की बड़ी चुनौती है.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: सोलन में निर्माण कार्य के दौरान मलबे में दबे तीन मजदूर, हुई दर्दनाक मौत
जानिए जीत को लेकर क्या बोले सुरेश भारद्वाज?
बातचीत के दौरान सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कई प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर खासे चिंतित हैं, लेकिन अब जो होना था, वह तो ईवीएम में कैद हो गया है. ऐसे में अब चिंता कर कोई फायदा नहीं. उन्होंने कहा कि इन दिनों घर पर परिवार और समर्थकों के साथ समय बिता रहे हैं. कई समर्थक अपनी वोट की रिपोर्ट लेकर भी सुरेश भारद्वाज के पास पहुंचते हैं, लेकिन वे उन्हें घर पर रहकर आराम करने की हिदायत देते हैं.
चुनाव के बाद अलग-अलग तरह से समय बिता रहे प्रत्याशी
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सभी 68 सीटों पर 12 नवंबर को वोटिंग हो चुकी है. चुनावी नतीजों के लिए आयोग ने 412 प्रत्याशियों को लंबा इंतजार करवाया है. चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आने हैं. ऐसे में इस बड़े अंतराल के बीच नेता अलग-अलग तरह से अपना समय बिताने की कोशिश कर रहे हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार सुबह ही चंडीगढ़ में एक क्रिकेट मैच की शुरुआत करने से पहले बल्ले पर अपना हाथ आजमाया. कई नेता प्रत्याशियों के साथ चाय पर चर्चा के साथ अपने बूथ की रिपोर्ट ले रहे हैं, तो कई नेता प्रदेश से बाहर छुट्टी बिताने निकल गए हैं.