Prem Kumar Dhumal on HP Election Result: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) के लिए 12 नवंबर को मतदान होने के बाद नतीजों का इंतजार है. इस बीच राजनीतिक दल और जनता अपने-अपने हिसाब से सीटों का आकलन कर रही है. इस पर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल (Prem Kumar Dhumal) का भी बयान आया है. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि अभी सीटों का अंदाजा लगाना फिजूल की बात है. 8 दिसंबर को नतीजे आने हैं, उसी दिन सभी को स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.

 

साल 2022 के हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बागियों ने बीजेपी की खासी समस्या बढ़ाई. बीजेपी के कई नेताओं के बगावत को लेकर प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि बागी पार्टी की समस्याएं बढ़ाते ही हैं, चाहे वह कम बढ़ाएं या ज्यादा. उन्होंने कहा कि जो पार्टी की समस्याएं हैं, उसकी मीडिया में चर्चा न कर पार्टी प्लेटफॉर्म में करनी चाहिए. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए जरूरी है कि सभी बातें भीतर ही बताई जाएं.

 


 

स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर कांग्रेस के तंबू लगाने पर क्या बोले धूमल?

हिमाचल प्रदेश की कुछ विधानसभाओं के स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर कांग्रेस के तंबू को लेकर प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि यह उनका लोकतांत्रिक अधिकार है. चुनाव आयोग भी स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर कैंप करने की अनुमति देता है. उन्होंने कहा कि जब बैलट पेपर के जरिए मतदान हुआ करता था, उस समय वे भी कैंप लगाकर स्ट्रॉन्ग रूम के निगरानी किया करते थे. प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है. आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कुल 68 सीटें हैं और किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए 35 सीटों पर जीत दर्ज करनी होंगी.