Priyanka Gandhi Rally in Kangra: कांग्रेस (Congress) की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में रैली करने के लिए शुक्रवार को कांगड़ा पहुंची. प्रियंका गांधी ने जिले के नगरोटा-बगवां में 'परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली' को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में कांग्रेस सरकार बनने पर अग्निवीर भर्ती योजना को बंद किया जाएगा.


इस दौरान प्रियंका गांधी ने प्रदेश की सत्ताधारी बीजेपी (BJP) और केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य की बीजेपी सरकार में पीपीई किट, पुलिस भर्ती और शिक्षक भर्ती में घोटाले हुए. प्रियंका गांधी ने कहा कि रोजगार, पेंशन, महंगाई को लेकर बीजेपी कुछ नहीं करेगी. बीजेपी नेता अपने लिए और अपने स्वार्थ के लिए चुनाव मैदान में खड़े हैं.


'हिमाचल में हुआ 70 हजार करोड़ का कर्ज'
यही नहीं प्रियंका गांधी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश से बड़ी संख्या में युवा सेना में जाते हैं. अग्निवीर ने युवाओं की उम्मीदों पर पानी फेरा है, जो युवा अग्निवीर में भर्ती होंगे, उनमें से भी अधिकतर 4-5 साल बाद घर पर बैठ जाएंगे. प्रियंका गांधी ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस सरकार बनने पर अग्निवीर भर्ती योजना को बंद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने हिमाचल प्रदेश को कर्ज में डुबोया है. प्रदेश में 70 हजार करोड़ का कर्ज हो गया है.



ये भी पढ़ें- HP Assembly Election 2022: कांग्रेस के 61 प्रत्याशी करोड़पति, जानें- हिमाचल में कौन सबसे अमीर और गरीब उम्मीदवार?



सरकारी विभागों में खाली पड़े 63000 पद भरे जाएंगे: प्रियंका गांधी
साथ ही उन्होंने कहा कि युवाओं के रोजगार के लिए कांग्रेस पार्टी गारंटी लेकर आई है. पहली कैबिनेट मीटिंग में एक लाख युवाओं की नौकरी के द्वार खोले जाएंगे. पांच साल में 5 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा और सरकारी विभागों में खाली पड़े 63000 पद भरे जाएंगे. हर घर लक्ष्मी योजना में महिलाओं को हर महीने 1500 देंगे. इस दौरान प्रियंका गांधी ने यह भी कहा कि सरकार बनने के बाद पहली ही कैबिनेट में ओपीएस बहाली पर फैसला होगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार न नौजवानों को रोजगार दे सकती है और न ही कर्मचारियों को पेंशन, लेकिन एक के बाद एक कई सार्वजनिक क्षेत्र के बोर्ड-निगम बेच सकती है.



शक्तिपीठ ज्वालाजी में प्रियंका गांधी ने की पूजा
इससे पहले प्रियंका गांधी नगरोटा-बगवां में  मशहूर ​​​​​​​​​​​​​​शक्तिपीठ ज्वालामुखी ​​​​​​​पहुंची. वहां पर प्रियंका ने मां ज्वाला का आशीर्वाद लिया और पूजा की. इस दौरान मंदिर में उन्हें मां की चुनरी भेंट की गई.