एक्सप्लोरर
Advertisement
HP Assembly Election 2022: दिल्ली दौड़ लगा रहे हिमाचल कांग्रेस के आला नेता, CM बनने के लिए लॉबिंग तेज!
Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद कांग्रेस के आला नेता लगातार दिल्ली डटे हुए हैं. इनमें हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी शामिल हैं.
Himachal Pradesh Congress CM Face: भले ही हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) के नतीजे आना बाकी हों, लेकिन कांग्रेस (Congress) के आला नेता पहले ही मुख्यमंत्री बनने के लिए लॉबिंग करने दिल्ली (Delhi) पहुंच रहे हैं. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के आला नेता एक के बाद एक पार्टी हाईकमान को रिपोर्ट देने के नाम पर मुख्यमंत्री के लिए लॉबिंग करते नजर आ रहे हैं. चुनाव से पहले और चुनाव के बाद भी चर्चा यही है कि कांग्रेस की सरकार बनी, तो आखिर सीएम कौन होगा?
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद कांग्रेस के आला नेता लगातार दिल्ली डटे हुए हैं. इन नेताओं में हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और सुखविंदर सिंह सुक्खू शामिल हैं. इसके अलावा हिमाचल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी अध्यक्ष धनीराम शांडिल भी दिल्ली दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं. भले ही नेता दिल्ली जाकर चुनाव की रिपोर्ट आलाकमान को देने की बात कर रहे हों, लेकिन जानकार मानते हैं कि यह और कुछ नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पाने के लिए लॉबिंग है. इन नेताओं ने कई केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर ली है और कांग्रेस अध्यक्ष समेत बड़े नेताओं से भी मुलाकात का समय मांगा है.
ये भी पढ़ें- Gujarat Election 2022: चुनाव प्रचार करने आज गुजरात जाएंगे हिमाचल के CM जयराम ठाकुर, इन इलाकों में करेंगे जनसभा
कांग्रेस आलाकमान को करना है फैसला
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आने हैं. कांग्रेस पार्टी में पहले से ही मुख्यमंत्री को लेकर जंग छिड़ी हुई नजर आ रही है. अभी कांग्रेस पार्टी की जीत भी नहीं है, लेकिन बावजूद इसके कांग्रेस में मुख्यमंत्री बनने की लड़ाई तेज हो गई है. हिमाचल कांग्रेस के सभी आला नेता इस बात से लाख इनकार कर लें, लेकिन गाहे-बगाहे कांग्रेस पार्टी में मुख्यमंत्री की लड़ाई सामने आती रहती है. हिमाचल कांग्रेस में बड़े कद के नेताओं की भरमार होना, इसका एक बड़ा कारण माना जा रहा है. बहुमत मिलने की स्थिति में विधायक दल जिसे अपना नेता चुनेगा, आलाकमान की मुहर लगने के बाद वही मुख्यमंत्री बनेगा. ऐसे में कांग्रेस के यह आला नेता केंद्रीय नेतृत्व के साथ अपने संबंध मधुर करने में डटे हुए हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बॉलीवुड
झारखंड
विश्व
Advertisement
गिरीन्द्र नाथ झावरिष्ठ पत्रकार
Opinion