एक्सप्लोरर
Advertisement
HP Assembly Election 2022: हिमाचल में नतीजों से पहले ही जोरों पर खरीद-फरोख्त की चर्चा, कांग्रेस-BJP में चल रही जुबानी जंग
Himachal Pradesh Assembly Election 2022: कांग्रेस के आरोपों पर हिमाचल बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने पलटवार किया है. रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अपनी हार को देखकर बौखलाहट में है.
Himachal Pradesh Horse-Trading: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) के नतीजे 8 दिसंबर को आने हैं. जनता का सरकार बनाने के लिए दिया गया जनादेश अभी ईवीएम (EVM) में कैद है, लेकिन इससे पहले ही हिमाचल प्रदेश में खरीद-फरोख्त की चर्चा जोरों पर हैं. आम लोगों के बीच चर्चा है कि बहुमत भले ही कोई भी हासिल करें, लेकिन सरकार बीजेपी (BJP) ही बनाएगी. दरअसल जनता के बीच यह चर्चा और किसी ने नहीं, बल्कि खुद कांग्रेस (Congress) और भाजपा के ही कुछ नेताओं ने ही शुरू की है.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अनिरुद्ध सिंह ने इन चर्चाओं पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी लोकतांत्रिक प्रणाली के खिलाफ काम कर रही है. अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि बीजेपी नेता जगह-जगह सरकार बनाने के दावे करते हैं. बीजेपी के नेता यह कहते सुनाई देते हैं कि भले ही बहुमत कांग्रेस को मिले, लेकिन सरकार उनकी ही बनेगी. अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद भी कई मंचों पर ऐसी बात करते सुने गए. कांग्रेस नेता अनिरुद्ध सिंह ने आरोप लगाया है कि बीजेपी गलत तरीके से काम कर लोकतंत्र को खतरे में डाल रही है.
ये भी पढ़ें- HP Assembly Election 2022: नतीजों से पहले ही कांग्रेस में CM के लिए रेस, मल्लिकार्जुन खरगे से मिले कौल-सुक्खू
कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद- रणधीर शर्मा
कांग्रेस के इन आरोपों पर हिमाचल बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने पलटवार किया है. रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अपनी हार को देखकर बौखलाहट में है और ऐसे में बेबुनियाद बयानबाजी कर रही है. रणधीर शर्मा ने कहा कि बीजेपी ने न तो कभी हॉर्स ट्रेडिंग की है और न ही करेगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में तो इस तरह की कोई जरूरत पड़ेगी ही नहीं, क्योंकि जनता बीजेपी को स्पष्ट बहुमत देने जा रही है. रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस तरह की बयानबाजी कर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस पार्टी के इस आरोपों में न तो कोई सच्चाई है और न ही कोई आधार.
'खरीद-फरोख्त की राजनीति लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ'
विश्व भर में भारत की पहचान सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में है. ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि लोकतांत्रिक मूल्यों का पालन किया जाए. जानकार मानते हैं कि खरीद-फरोख्त की राजनीति न केवल लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ है, बल्कि यह लोगों के साथ भी सरासर खिलवाड़ है. मतदान कर अपनी पसंद के प्रत्याशी और सरकार को चुनना आम जनता का अधिकार है. ऐसे में राजनीतिक दलों को भी जनादेश का सम्मान करना चाहिए.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
इंडिया
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion