HP Election 2022: हिमाचल में मतगणना की तैयारी शुरू, 8 दिसंबर को 59 जगहों पर होगी काउंटिंग
HP Election 2022: विधानसभा चुनाव के पहले रुझान 9 बजे तक आने शुरू जाएंगे. चुनाव आयोग की ओर से 59 जगहों की काउंटिंग 68 मतगणना हॉल में पूरी की जाएगी. मतगणना में पहले पोस्टल बैलट गिने जाएंगे.
![HP Election 2022: हिमाचल में मतगणना की तैयारी शुरू, 8 दिसंबर को 59 जगहों पर होगी काउंटिंग HP Assembly Elections 2022 votes Counting at 59 places on December 8 preparation completed ann HP Election 2022: हिमाचल में मतगणना की तैयारी शुरू, 8 दिसंबर को 59 जगहों पर होगी काउंटिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/28/3375021e7ec7197b02e656fd9fba922a1669644844442129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
HP Assembly Elections 2022: चुनाव आयोग ने 8 दिसंबर को होने वाले हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतगणना की तैयारियां शुरू कर दी. चुनाव आयोग की ओर से मतगणना से पहले कर्मचारियों को दो बार रिहर्सल करवाई जाएगी. यह रिहर्सल 2 दिसंबर और 7 दिसंबर को होना प्रस्तावित है. इसके बाद यह कर्मचारी 8 दिसंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू कर देंगे. मतगणना में पहले पोस्टल बैलट गिने जाएंगे और इसके बाद ईवीएम पर डाले गए मतों की काउंटिंग होगी. विधानसभा चुनाव के पहले रुझान 9 बजे तक आना शुरू हो जाएगा. इसके बाद 11 बजे तक स्थिति कुछ हद तक स्पष्ट होने की संभावना है.
प्रदेश की 59 जगहों पर होगी मतगणना
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग की ओर से 59 जगहों की काउंटिंग 68 मतगणना हॉल में पूरी होगी. चुनाव आयोग ने चंबा में 02, कांगड़ा में 13, लाहौल स्पीति में 01, कुल्लू में 04, मंडी में 10, हमीरपुर में 5, ऊना में 03, बिलासपुर में 03, सोलन में 04, सिरमौर में 05, शिमला में 08 और किन्नौर में 01 काउंटिंग लोकेशन बनाई है. यह पूरी प्रक्रिया 12 जिलों की कुल 59 काउंटिंग लोकेशन के 68 मतगणना हॉल में होगी. चुनाव आयोग ने 68 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 68 स्ट्रांग रूम बनाए हैं.
काउंटिंग के लिए एक हजार से ज्यादा टेबल
चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं. मतगणना के लिए कम से कम 8 और अधिकतम 14 टेबल लगाए जाएंगे. हर टेबल पर पंजीकृत राजनीतिक दल के एक एजेंट को बैठने की अनुमति होगी. मतगणना के दौरान कम से कम 10 जबकि अधिकतम 18 राउंड होंगे. चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए चंबा में 64, कांगड़ा में 161, लाहौल-स्पीति में 10, कुल्लू में 46, मंडी में 110, हमीरपुर में 46, ऊना में 66, बिलासपुर में 40, सोलन में 70, सिरमौर में 70, शिमला में 89 और किन्नौर में 10 काउंटिंग टेबल की व्यवस्था की. इसके अलावा बैलेट पेपर की काउंटिंग के लिए 257 अलग टेबल की व्यवस्था रहेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)