Shimla News: हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. 8 दिसंबर को सभी 68 विधानसभा में हुए चुनाव के नतीजे आने हैं. ऐसे में चुनाव आयोग की ओर से मतगणना कर्मचारियों की ट्रेनिंग करवाई जा रही है. यह ट्रेनिंग दो अलग-अलग दिन पर होनी हैं. शनिवार को शिमला में कर्मचारियों की ट्रेनिंग का पहला सेशन किया गया. कर्मचारियों की ट्रेनिंग का दूसरा सेशन 7 दिसंबर को किया जाएगा. ट्रेनिंग सेशन के दौरान मतगणना कर्मचारियों को मतगणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया जाएगा. इस ट्रेनिंग का मकसद मतगणना में गलतियों को शून्य पर लाना है.


सात दिसंबर को होगी दूसरी ट्रेनिंग
शिमला के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य नेगी ने बताया कि कर्मचारियों को मतगणना के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है. शनिवार को पहले रिहर्सल हुई, जबकि दूसरी रिहर्सल 7 दिसंबर को होगी. उन्होंने बताया कि जिला शिमला में के आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए आठ मतगणना सेंटर बनाए गए हैं. यहां सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी.


नेताओं के साथ जनता को 8 दिसंबर का इंतजार
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रदेश के नेताओं के साथ जनता को भी 8 दिसंबर को आने वाले नतीजों का इंतजार है. हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 59 अलग-अलग स्थानों पर बने 68 केंद्रों में मतगणना होनी है. पोस्टल बैलट के साथ मतगणना शुरू होगी. सुबह 8:30 बजे से ईवीएम पर पड़े वोट की काउंटिंग भी शुरू कर दी जाएगी. सुबह नौ बजे तक प्रदेश विधानसभा की अलग-अलग सीटों पर रुझान आने शुरू होंगे. दोपहर तक स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना वाले दिन स्कूल और कॉलेजों में आठ दिसंबर को अवकाश रहेगा. उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला उपायुक्तों को जरूरत के अनुसार ऐसे स्कूलों को बंद रखने का फैसला लेने के लिए कहा है. आठ दिसंबर को मतगणना को लेकर राज्य निर्वाचन विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.


Himachal Pradesh: 2010 में गिरा था रिवोली थिएटर का पर्दा, अब गिरेगी एतिहासिक इमारत...फिल्म दीवानों के लिए युग का अंत