HP News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र (HP Assembly Monsoon Session) 18 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. सात दिनों तक चलने वाला यह सत्र 25 सितंबर तक चलेगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य सचिवालय में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) ने कहा कि भारी बारिश की वजह से हुई तबाही के कारण सत्र में देरी हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्र की वजह से सभी प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अमला सत्र में व्यस्त हो जाता है. ऐसे में यदि अगस्त महीने में आयोजित किया जाता, तो प्रभावितों तक राहत नहीं पहुंचाई जा सकती थी.


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने बताया कि यह शिष्टाचार भेंट थी. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश में प्रभावितों तक पहुंचाई जा रही राहत की जानकारी भी राज्यपाल को दी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आपदा की वजह से भारी नुकसान हुआ है और सरकार प्रभावितों तक राहत पहुंचाने का काम कर रही है. हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर विपक्ष में भी तैयारी शुरू कर दी हैं. विपक्ष शीतकालीन सत्र और बजट सत्र की तरह ही सरकार को गिरने की तैयारी में है.


8604.03 करोड़ रुपए का नुकसान


हिमाचल प्रदेश में 24 जून से लेकर अब तक 8604.03 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. इसके अलावा, 376 लोग अपनी जान गवा चुके हैं. अलग-अलग घटनाओं में 40 लोग अभी लापता है और 349 लोग घायल हुए हैं. प्रदेश भर में 2 हजार 445 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि 10 हजार 504 घरों को आंशिक तौर पर नुकसान हुआ. इसके अलावा, 306 दुकानों और 5 हजार 384 पशु घर भी तबाह हो गए. प्रदेश में अब तक 156 लैंडस्लाइड और 66 फ्लैश फ्लड की घटनाएं रिकॉर्ड की गई हैं.


यह भी पढ़ें:  Delhi Weather Update: आज दिल्ली में हो सकती है बारिश की संभावना, जानें अगले 5 दिनों का हाल