Himachal Budget News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज अपना पहला बजट पेश करने जा रहे हैं. वे बतौर वित्त मंत्री अपना बजट पेश करेंगे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपना पहला बजट पेश करने के लिए इलेक्ट्रिक कार में पहुंचे. हिमाचल प्रदेश में बजट पेश होने से पहले ही विपक्ष ने विरोध शुरू कर दिया है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अगुवाई में विपक्ष के विधायक काली पट्टी लगाकर सदन में पहुंचे.


विपक्ष ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध


इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि किसी भी प्रदेश का बजट महत्वपूर्ण होता है. यह सुखविंदर सिंह सुक्खू का पहला बजट है, लेकिन विपक्ष संस्थान बंद करने का विरोध जारी रखेगा. उन्होंने कहा कि हमने सत्तापक्ष के सदस्यों से भी विस्तार से चर्चा की है. विपक्ष के सदस्यों ने भी शांति से बजट सुनने की रणनीति बनाई है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्हें बजट से कोई उम्मीद नहीं है. इस बजट में कुछ भी खास नहीं रहने वाला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सत्ता पर काबिज होने के बाद से लगातार बजट न होने की बात कर रहे हैं. ऐसे में विपक्ष के सदस्य देखेंगे कि सरकार अपने बजट में क्या करने जा रही है? पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि संस्थान बंद करने का विरोध सदन के अंदर और सदन के बाहर लगातार जारी रहेगा.


बजट पेश करने इलेक्ट्रिक कार में पहुंचे CM सुक्खू 


वहीं, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपना पहला बजट पेश करने के लिए इलेक्ट्रिक कार में पहुंचे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सत्ता पर काबिज होने के बाद से हरित ऊर्जा नीति पर काम करने की बात कर रहे हैं. ऐसे में सुक्खू सरकार में हरित ऊर्जा नीति को लेकर बड़ी घोषणा हो सकती है.


ये भी पढ़ें:-


Himachal Budget 2023 LIVE: महिलाओं को ₹1500 महीना, 10 हजार स्टूडेंट्स को Tablet, युवाओं को 15 लाख का रोजगार, पढ़े बजट के बड़े ऐलान