HP Budget 2023: सीएम सुक्खू आज पेश करेंगे अपना पहला बजट, टैक्स को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान!
Himachal Pradesh Budget 2023: करीब 75 हजार करोड़ के बोझ तले दबे हिमाचल प्रदेश के लिए यह बजट बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है. हिमाचल प्रदेश में बीते तीन दशक से टैक्स फ्री बजट पेश किया जा रहा है.
Shimla: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) आज अपना पहला बजट पेश करेंगे. वह विधान सभा में बतौर वित्त मंत्री बजट पेश करने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का यह पहला बजट है. ऐसे में प्रदेश भर की निगाहें उनके इस पहले बजट पर टिकी हुई हैं. इसी बजट में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का प्रदेश के लिए विकास के लिए विजन भी नजर आएगा.
टैक्स फ्री बजट की उम्मीद
करीब 75 हजार करोड़ के बोझ तले दबे हिमाचल प्रदेश के लिए यह बजट बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है. हिमाचल प्रदेश में बीते तीन दशक से टैक्स फ्री बजट पेश किया जा रहा है. ऐसे में प्रदेश की जनता इस बार भी मुख्यमंत्री से टैक्स के बजट की उम्मीद लगाए हुए हैं. अपने कई संबोधन में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जनता को कड़े फैसलों के लिए तैयार रहने के लिए कह चुके हैं.
चुनाव से पहले फैसला
मुख्यमंत्री व्यवस्था परिवर्तन के लिए कड़े कदम उठाने के लिए की बात करते रहे हैं. ऐसे में अगर बजट में आम जनता पर टैक्स लगाया जाता है तो इससे हिमाचल प्रदेश की आमदनी में बढ़ोतरी तो हो सकती है, लेकिन सवाल का विषय है कि अगले ही साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री का यह फैसला ले सकेंगे या नहीं?
गारंटियों को लेकर घोषणा
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के इस बजट से जनता को खासी उम्मीदें हैं. सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने आम जनता को 10 बड़ी गारंटियां दी थी. इन गारंटियों पर भी लगातार आम जनता की नजरें टिकी हुई हैं. फिलहाल कांग्रेस ने अपनी पहली गारंटी ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली 1 अप्रैल से करने की बात कही है. इसके अलावा जनता की नजर हर महीने घरेलू उपभोक्ताओं को मिलने वाली 300 यूनिट मुफ्त बिजली और 18 से 59 साल की महिलाओं के लिए हर महीने 1 हजार 500 रुपए की घोषणा पर है.
सुबह 11 बजे पेश होगा बजट
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़ी घोषणा कर सकते हैं. मुख्यमंत्री ने आने वाले 10 सालों में प्रदेश की शिक्षा की तस्वीर बदलने की बात की है. ऐसे में शिक्षा के बजट मुख्यमंत्री शिक्षा के बजट में बढ़ोतरी कर सकते हैं. इसके अलावा पर्यटन कारोबारी और प्रदेश के किसान-बागवान भी मुख्यमंत्री के इस पहले बजट पर निगाहें टिकाए हुए हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगे.
ये भी पढ़ें:- HP Economic Survey: हिमाचल प्रदेश में बढ़ी लोगों की इनकम, जानें- क्या कहते हैं आर्थिक सर्वेक्षण के आंकड़े?