Sukhwinder Singh Sukhu cabinet Meeting: हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की तीसरी बैठक (Himachal Pradesh Cabinet Meeting) की तारीख तय हो गई है. मंत्रिमंडल की बैठक एक मार्च को दोपहर 12 बजे शुरू होगी. इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) करेंगे. यह बैठक शिमला (Shimla) के राज्य सचिवालय के शिखर सम्मेलन हॉल में होगी.


बजट को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के मंत्रिमंडल के उनके सहयोगी राजस्थान में विधायक राजिंदर राणा के बेटे की शादी और छत्तीसगढ़ में चल रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में व्यस्त हैं. अधिवेशन से लौटने के बाद मंत्रिमंडल की बैठक तय की गई है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह 17 मार्च को बजट पेश करेंगे. बजट सत्र 14 मार्च से शुरू होना है. मंत्रिमंडल की बैठक में बजट सत्र पर महत्वपूर्ण चर्चा होगी.


CM सुक्खू का पहला बजट
हिमाचल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद कांग्रेस अपना पहला बजट पेश करेगी. यह मुख्यमंत्री के राजनीतिक जीवन का पहला बजट होने वाला है. प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पहले बजट पर सभी की निगाहें हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री इस वजट से जरिए जनता तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे. सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने बड़े-बड़े वादों किए थे. माना जा रहा है कि इन गारंटियों को कांग्रेस अपने बजट में शामिल कर सकती है.


गारंटियों को पूरा करने की कोशिश
13 जनवरी को हुई हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली की घोषणा की गई है. हालांकि अब तक इसकी अधिसूचना जारी नहीं हो सकी है. इसके अलावा 18 से 59 साल की महिलाओं को हर महीने डेढ़ हजार रुपए और एक लाख युवाओं को रोजगार देने के लिए उप समिति का गठन किया गया है. कांग्रेस सरकार अपनी गारंटियों को बजट में शामिल कर जनता को राहत दे सकती है. बजट में शामिल की जाने वाली गारंटियों को लेकर इस मंत्रिमंडल की बैठक में महत्वपूर्ण चर्चा होगी.


क्या हैं कांग्रेस की 10 गारंटियां ?


1. पुरानी पेंशन स्कीम बहाली 


2. 18 से 59 साल की महिलाओं को मिलेंगे हर महीने डेढ़ हजार रुपए


3. लोगों को हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री


4. बागवान तय करेंगे फलों की कीमत


5. युवाओं के लिए 680 करोड़ का स्टार्ट-अप फंड


6. युवाओं को 5 लाख रोजगार दिए जाएंगे.


7. एक मोबाइल क्लीनिक से होगा हर गांव में मुफ्त इलाज


8. हर विधानसभा में खुलेंगे अंग्रेजी माध्यम स्कूल


9. गाय-भैंस पालकों से हर दिन दस लीटर दूध खरीदेंगे


10. दो रुपए प्रति किलो गोबर खरीदेंगे


यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh में VVIP नंबर खरीद के नाम पर परिवहन विभाग ने साथ हुआ खेल! दूसरा बोलीदाता भी निकला फ्रॉड