CM Sukhu Health Update: सुखविंदर सिंह सुक्खू के स्वास्थ्य में सुधार, कुछ दिन बाद AIIMS दिल्ली से मिलेगी छुट्टी
Sukhvinder Singh Sukhu News: हिमाचल के सीएम सुखविंदर सुक्खू के स्वास्थ्य में सुधार है. वे दिल्ली एम्स में विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में हैं. कुछ दिन और अस्पताल में रहना होगा.
CM Sukhu Health News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) दिल्ली के एम्स (Delhi AIIMS) में उपचार जारी है. जानकारी के मुताबिक उनके स्वास्थ्य में पहले की तुलना में सुधार है. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के टेस्ट (CM Sukhu Health Update) किए हैं. सीएम के स्वास्थ्य रिपोर्ट भी नॉर्मल आई है. डॉक्टरों ने बताया है कि मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य स्थिर है. उन्हें अभी आराम की जरूरत है और वे जल्द ठीक हो जाएंगे.
जल्द अस्पताल से मिल सकती है छुट्टी
बुधवार सुबह करीब तीन बजे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तबीयत अचानक खराब हो गई थी. पेट में संक्रमण के चलते उन्हें इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला में भर्ती करवाया गया था. उनके इलाज के लिए छह विशेषज्ञ डॉक्टरों टीम का भी गठन किया गया था. इसके बाद मुख्यमंत्री सेकंड ओपिनियन के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती हुए हैं. वीरवार से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एम्स में ही हैं.
CM सुक्खू का स्वास्थ्य ठीक
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने बताया है कि वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं. उनकी सभी रिपोर्ट सामान्य हैं. मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य भी स्थिर है. टेस्ट की प्रक्रिया में कुछ दिन लगेंगे और उन्हें जल्द छुट्टी मिलेगी. उन्होंने मुख्यमंत्री के शुभचिंतकों से चिंता न करने के लिए कहा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का स्वास्थ्य खराब होने के बाद नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी उनके जल्द स्वस्थ लाभ की कामना की है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को पेट में संक्रमण के बाद दो दिन पहले तक आईजीएमसी शिमला में उपचार चल रहा था. शुक्रवार सुबह उन्हें एम्स नई दिल्ली में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. अब उनकी हालत में सुधार है.