Himachal Pradesh News: हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष और मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह (Pratibha singh) ने कहा है कि पार्टी को मजबूती देने के लिए सक्रिय कार्यकर्ताओं की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वह मानती हैं कि पार्टी (Congress) के निष्क्रिय पदाधिकारियों को अपना पद छोड़ देना चाहिए. उनके मुताबिक जो लोग जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं कर सकते, उन्हें पद खाली कर दूसरों को पार्टी के लिए काम करने का अवसर देना चाहिए. हिमाचल की कद्दावर नेता प्रतिभा सिंह ने कहा कि पार्टी को मजबूती देने के लिए सक्रिय कार्यकर्ताओं को आगे लाने की जरूरत है. वह लंबे वक्त से इस बात की समर्थक रही हैं.


वक्त पर घोषित हो लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी


शिमला स्थित राजीव भवन में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान प्रतिभा सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी राज्य है. यहां प्रचार करने के लिए भी अन्य राज्यों के मुकाबले ज्यादा वक्त लगता है. हिमाचल में प्रचार करना ज्यादा कठिन है. ऐसे में उन्होंने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में भी यह बात उठाई कि हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों को जल्द घोषित किया जाए. उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों के समय पर घोषित होने से वह प्रचार में ज्यादा समय दे सकेंगे.


पार्टी के सच्चे सिपाहियों को नियुक्ति की पैरवी


इससे पहले भी हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह पार्टी के सच्चे सिपाहियों की नियुक्ति की पैरवी करती रही हैं. प्रतिभा सिंह का मानना है कि जिन कार्यकर्ताओं ने हिमाचल प्रदेश में सत्ता वापसी के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उन्हें सरकार और संगठन में एडजस्ट किया जाना जरूरी है. प्रतिभा सिंह का मानना है कि इस तरह की एडजस्टमेंट से कार्यकर्ताओं को पार्टी के लिए काम करने की प्रेरणा मिलती है. प्रतिभा सिंह के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर भी खुले मंच से इस मांग का समर्थन करते रहे हैं.


यह भी पढ़ें: HPMC ने अब तक की 32454 मीट्रिक टन सेब की खरीद, आपदा के बावजूद मंडियों तक पहुंची 1.75 करोड़ पेटियां