Congress Protest in Shimla: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (Indian Congress Committee) के आह्वान पर हिमाचल कांग्रेस ने राज भवन के बाहर धरना प्रदर्शन किया. यह धरना प्रदर्शन अदानी मुद्दे को लेकर था. राष्ट्रीय आह्वान पर हिमाचल कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता राजभवन के बाहर जमकर गरजे. प्रदर्शन की अगुवाई हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष और मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने की.



राज्यपाल की मार्फत राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

इस दौरान प्रतिभा सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार केवल अडानी और अंबानी समूह को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हर सेक्टर में दो ही पूंजीपतियों को आगे किया जा रहा है. बीते दिनों केंद्र सरकार का प्यार जमकर अडानी समूह के लिए नजर आया. उन्होंने कहा कि सरकारी एजेंसियों पर अडानी के शेयर में निवेश करने का दबाव बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि संसद के बजट सत्र के पहले चरण के दौरान भी कांग्रेस लगातार इस बात को लेकर मुखर रही. आज से शुरू हुए संसद के दूसरे चरण के बजट सत्र में भी कांग्रेस इस मांग को लेकर मुखर रहेगी. प्रतिभा सिंह ने कहा कि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने उन्हें आश्वस्त किया है कि नियमों के मुताबिक वेज ज्ञापन को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास भिजवाएंगे.

राठौर ने पूछा- जेपीसी के गठन से क्यों डर रही सरकार?

वहीं, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने कहा कि केंद्र सरकार गलत तरीके से अडानी समूह को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से सरकारी उपक्रमों को बेचने का काम किया जा रहा है. जो उपक्रम फायदे में हैं, उन्हें भी सरकार जबरन बेच रही है, जो सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अडानी मामले में हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद जेपीसी के गठन की मांग कर रही है. उन्होंने कहा कि जेपीसी में पक्ष-विपक्ष दोनों के सांसद शामिल होंगे. ऐसे में केंद्र सरकार को जेपीसी के गठन से डरना नहीं चाहिए.


ये भी पढ़ेंः Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में पिछले दो साल में भूस्खलन के मामलों में छह गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी, जानें वजह