HP Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को हुए मतदान के बाद अब सभी को 8 दिसंबर को आने वाले नतीजों का इंतजार है, लेकिन इससे पहले कांग्रेस पार्टी बीजेपी की कथित हॉर्स ट्रेडिंग से डरी नजर आ रही है. दरअसल, हिमाचल कांग्रेस के महासचिव और शिमला ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने चुनावी परिणामों के बाद हॉर्स ट्रेडिंग की आशंका जताई है. विक्रमादित्य सिंह ने अपने निजी आवास होली लॉज में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें यह आशंका है, बीजेपी केंद्रीय एजेंसियों का डर दिखाकर हिमाचल प्रदेश में हॉर्स ट्रेडिंग कर सकती है. विक्रमादित्य ने कहा कि वह हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की जीत को लेकर आश्वस्त हैं.


हिमाचल में कांग्रेस को 45 सीटें मिलने का अनुमान है, लेकिन अगर सीटें 35 के करीब आती हैं, तो बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग कर सकती है. ऐसे में उन्होंने आलाकमान से मांग की है कि चुनाव से पहले हिमाचल प्रदेश में आब्जर्वर भेजे जाएं, ताकि हॉर्स ट्रेडिंग की संभावनाओं को खत्म किया जा सके. विक्रमादित्य सिंह ने न केवल कांग्रेस में हॉर्स ट्रेडिंग की आशंका जताई बल्कि भविष्य में जीतकर आने वाले आजाद उम्मीदवारों को लेकर भी यही आशंका जाहिर की है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भी सभी विधायकों को एकजुट रहने के लिए कहा है.


विक्रमादित्य पहले भी जाहिर कर चुके हैं ऐसी आशंका
जून के महीने में जब महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी की सरकार पर खतरा मंडराया था. उस समय भी विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल प्रदेश में हॉर्स ट्रेडिंग की आशंका जाहिर की थी. उस वक्त विक्रमादित्य सिंह ने कहा था कि पार्टी को ऐसे ही विधायकों को टिकट देना चाहिए, जिन पर पूरा विश्वास हो. विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी के ऑपरेशन लोटस को लेकर आशंका जाहिर करते हुए खरीद-फरोख्त का डर जाहिर किया था. हालांकि, इस बार भी विक्रमादित्य ने यह स्पष्ट नहीं किया कि उन्हें किन विधायकों की खरीद-फरोख्त का डर है.


'प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ नजर आया अंडर करंट'
हिमाचल कांग्रेस के महासचिव विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पार्टी ने इस चुनाव में उन्हें स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी सौंपी. उन्होंने न केवल अपने हलके में प्रचार किया बल्कि वे पूरे प्रदेश में प्रचार के लिए घूमे. उन्होंने कहा कि इस बार हिमाचल प्रदेश में जनता के बीच बीजेपी के खिलाफ अंडर करंट नजर आया. बीजेपी की नीतियों से पूरा प्रदेश परेशान है. बढ़ती महंगाई-बेरोजगारी भी जनता के लिए एक बड़ी समस्या रही. इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों के लिए ओपीएस, बागवानी से जुड़े लोगों के लिए पैकिंग मैटेरियल पर जीएसटी की बढ़ोतरी बड़ा मुद्दा रहा. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जनता ने बीजेपी की नीतियों से परेशान होकर कांग्रेस के पक्ष में वोट किया है. विक्रमादित्य सिंह ने दावा किया कि उन्हें अलग-अलग वर्गों से मिले फीडबैक के अनुसार प्रदेश में स्पष्ट बहुमत वाली सरकार बनती नजर आ रही है.


EVM की सुरक्षा जरूरी- विक्रमादित्य सिंह
हिमाचल प्रदेश में हुए मतदान और नतीजों के बीच करीब 26 दिन का अंतर है. ऐसे में कांग्रेस लगातार ईवीएम की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े कर रही है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यूं तो वे चुनाव आयोग और पुलिस के जवानों पर पूरा भरोसा करते हैं, लेकिन बावजूद इसके रामपुर जैसी घटनाओं से संदेह पैदा होता है. उन्होंने कहा कि थ्री लेयर सिक्योरिटी के बावजूद यह जरूरी है कि चुनाव आयोग की देखरेख में ईवीएम की सुरक्षा सही तरह हो. विक्रमादित्य सिंह ने रामपुर में निजी कार में ईवीएम ले जाने के मामले में छह कर्मचारियों के निष्कासन का भी स्वागत किया. हिमाचल कांग्रेस महासचिव विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम के बाहर तंबू लगाकर भी ईवीएम की सुरक्षा का काम कर रहे हैं.


'देश के संघात्मक ढांचे पर वार कर रही बीजेपी'
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल बीजेपी लगातार संघात्मक ढांचे पर वार करने की कोशिश कर रही है. चुनाव के दौरान किए प्रचार में कहा गया कि अगर हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो केंद्र की बीजेपी सरकार प्रदेश को मदद देना बंद कर देगी. उन्होंने कहा कि यह खुलेआम देश के संघात्मक ढांचे पर वार है. उन्होंने इस पर दिए गए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बयान को भी गलत करार दिया. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह बिलकुल सही है कि प्रदेश सरकार को केंद्र का सहयोग लेना पड़ता है, लेकिन बीजेपी जनता को जिस तरह बरगला रही है, वह सरासर गलत है.


10 गारंटियां को करेंगे पूरा- विक्रमादित्य
हिमाचल कांग्रेस ने चुनाव से पहले जनता को जो 10 गारंटी दी हैं, उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बीजेपी लगातार कांग्रेस की गारंटियों पर सवाल खड़ी करती रही, लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने के बाद फिजूलखर्ची को बंद कर इसका इस्तेमाल सकारात्मक तौर पर किया जाएगा. विक्रमादित्य ने कहा कि चुनाव के बाद भी बीजेपी जनता को बरगलाने का काम कर रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.