Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. सभी को 8 दिसंबर को आने वाले नतीजों का इंतजार है. इस बीच सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा करते नजर आ रहे हैं. रामपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी कौल सिंह नेगी (Kaul Singh Negi) ने अपनी जीत का दावा किया है. कौल नेगी ने कहा कि इस बार रामपुर में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. जनता ने इस बार कांग्रेस के किले को ध्वस्त करने का मन बना कर वोट किया. 8 दिसंबर को यह साबित हो जाएगा कि इस बार रामपुर में कांग्रेस का राजनीतिक किला ध्वस्त हो रहा है.


1971 से रामपुर में नहीं जीती बीजेपी


साल 1971 से अब तक बीजेपी रामपुर विधानसभा क्षेत्र में जीत हासिल नहीं कर सकी है. रामपुर पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह का घर भी है. इसी विधानसभा क्षेत्र में वीरभद्र सिंह का पैतृक घर पदम पैलेस भी है. ऐसे में यहां लंबे समय से कांग्रेस का ही राज है. भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को टक्कर देने के लिए इस बार छात्र राजनीति से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले कौल नेगी को मैदान में उतारा. साल 2022 में ही कौल नेगी को हिमकोफेड के चेयरमैन पद भी दिया गया था. नेगी का दावा है कि उन्होंने चेयरमैन के तौर पर नौ महीने के छोटे से कार्यकाल में इलाके में विकास करने का काम किया. जनता को उन पर पूरा विश्वास है. ऐसे में जनता ने उनके पक्ष में मतदान किया है.


HP Assembly Election 2022: हिमाचल में रहे बागवानी मंत्रियों का दिलचस्प इतिहास, राजनीति से हो जाते हैं रिटायर या हारे चुनाव


जनता से जुड़े होने का मिलेगा फायदा- कौल नेगी


बीजेपी प्रत्याशी कौल सिंह नेगी ने कहा कि वे जनता से जुड़े हुए हैं. ऐसे में उन्हें अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि छात्र राजनीति में रहते हुए उन्होंने चुनाव लड़े भी और चुनाव लड़वाए भी. इसके अलावा संगठन ने भी काम करने का भी उन्हें अनुभव है. कौल नेगी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भी उन्हें इसका फायदा मिला. नेगी अपने संगठनात्मक अनुभव और जनता के सहयोग से जीत का दावा कर रहे हैं. हालांकि यह तो 8 दिसंबर को ही पता चलेगा कि कौल सिंह नेगी के यह दावे कितने सही साबित होते हैं.