Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद कांग्रेस (Congress) नेताओं की दिल्ली दौड़ को लेकर बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता सुरेश भारद्वाज (Suresh Bhardwaj) ने तंज किया है. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस नेता भले ही दिल्ली दौड़ लगा लें लेकिन अब इससे कोई फायदा नहीं मिलने वाला. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी सरकार का रिपीट होना तय है. भारद्वाज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जनता के बीच जाकर चुनाव से पहले दम लगाया और कांग्रेस पार्टी के नेता चुनाव के बाद दम लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल कांग्रेस पूरी तरह नेतृत्व विहीन है.
परिवारवाद पर भारद्वाज का निशाना
हिमाचल बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस के पास केंद्रीय स्तर पर भी नेतृत्व नहीं है. कांग्रेस पार्टी एक ही परिवार के पीछे चलने वाली पार्टी है. हिमाचल कांग्रेस के नेता भी दिल्ली जाकर एक ही परिवार के अलग-अलग नेताओं से मिलने की कोशिश कर रहे हैं. कोई यात्रा में नेताओं से मिल रहा है, तो कोई बहन से मिलने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल कांग्रेस के नेताओं की इस दौड़ से कोई फायदा नहीं होने वाला है क्योंकि प्रदेश में जनता ने बीजेपी के पक्ष में मतदान किया है.
डबल इंजन पर जनता को भरोसा: भारद्वाज
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता ने बीते पांच साल में डबल इंजन की सरकार का विकास देखा है. प्रदेश में अलग-अलग प्रोजेक्ट के जरिए विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हैं. स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शिमला शहर की सूरत बदली है. ऐसे में जनता जानती है कि डबल इंजन सरकार के विकास के कई फायदे हैं. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी के मिशन रिपीट को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं.
यह भी पढ़ें: