Mandi News: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने मंडी में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान सुक्खू सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया. पूर्व मुख्यमंत्री ने सुक्खू सरकार (Sukhu Government) पर हमला साधते हुए कहा कि आज हिमाचल में विकास पर तालाबंदी हो गई है. हिमाचल के मुख्यमंत्री को हिमाचल के लोग 'लॉकप्रिय' सीएम कह रहे हैं, जिन्होंने हिमाचल में हो रहे विकास पर ताला लगा दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने कहा कि कांग्रेस (Congress) के लोग व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर आए थे. लेकिन, जिस तरह की व्यवस्था दिखाई दे रही है उससे देवभूमि के लोग त्रस्त हैं.


स्कूल बंद कर शराब के ठेके खोल रही सुक्खू सरकार


जयराम ठाकुर ने कहा कि यह हिमाचल में ऐसी पहली सरकार है, जो स्कूल बंद कर शराब के ठेके रात एक बजे तक खुलवा रही है. जयराम ठाकुर ने कहा कि आज प्रदेश में हालात ऐसे हैं कि आंगनबाड़ी केंद्र के बगल में ही शराब के ठेके खुलवाए जा रहे हैं. इसका विरोध होने पर शराब के ठेके को नहीं बल्कि आंगनबाड़ी को ही बंद कर दिया गया.


बीजेपी एक संगठनात्मक पार्टी है- जयराम ठाकुर


इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त किया. पूर्व मुख्यमंत्री मंडी के थुनाग में आयोजित वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संगठनात्मक पार्टी है और कार्यकर्ताओं के बलबूते ही आगे बढ़ती है. हिमाचल के साथ पूरे देश में आज ऐतिहासिक विकास हो रहा है. इसका श्रेय केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को जाता है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्र में नौ साल पूरे होने को भी ऐतिहासिक करार दिया.


नौ साल में देश की सूरत बदली- जयराम ठाकुर 


जयराम ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी का आज पूरे देश में डंका बज रहा है. आज भारतीय जनता भारत देश को पूरे विश्व में सम्मान के साथ देखा जाता है. बीते नौ सालों में देश भर में जो काम हुए, वह निश्चित तौर पर ऐतिहासिक हैं. उन्होंने कहा कि बीते नौ सालों में देश भर की सूरत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बदली है.


ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh: मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पूरा किया अपना वादा, इस गांव के लोगों की मांग पर बनवाई पक्की सड़क