Himachal News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित राजभवन में बुधवार को उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस मनाया गया. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कार्यक्रम के अध्यक्षता की. इस खास मौके पर राजभवन की ओर से हिमाचल प्रदेश में रह रहे उत्तर प्रदेश के नागरिकों को आमंत्रित किया गया था. इस दौरान राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश के लोगों को सम्मानित किया और राम मंदिर अयोध्या का चित्र भी भेंट किया. राज्यपाल ने कहा कि भारत की ताकत इसकी विविधता और एकता में है. उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों की संस्कृतियों परंपराओं और प्रथाओं के संपर्क से राज्यों के बीच समझ और जुड़ाव बढ़ता है. इसी तरह 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की परिकल्पना से भारत की एकता और अखंडता मजबूत हो रही है.
इस दौरान हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल से प्रताप शुक्ल ने कहा कि 22 जनवरी का दिन सभी के लिए ऐतिहासिक रहा. इस दिन भगवान राम अयोध्या में स्थापित हुए और अयोध्या मां सीता के श्राप से मुक्त हो गई. राज्यपाल ने कहा कि अब भगवान शिव और भगवान श्री कृष्ण पूरे भारत को उत्थान की तरफ ले जा रहे हैं. राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की मौके पर भी सभी को शुभकामनाएं दी.
देश की सांस्कृतिक राजधानी है उत्तर प्रदेश
प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि देश की राजधानी भले ही दिल्ली हो, लेकिन भारत की सांस्कृतिक राजधानी उत्तर प्रदेश ही है. उन्होंने कहा कि काशी कॉरिडोर की भव्यता और राम मंदिर अयोध्या की दिव्यता दुनिया ने देखी. राज्यपाल ने कहा कि यह काम बहुत पहले हो जाना चाहिए था. उन्होंने इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया. राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान की अस्मिता को उभर कर नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं. इसकी वजह से पूरा देश गौरवान्वित हुआ है. राज्यपाल ने कहा कि राम मंदिर में राम लला प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव देश ने ही नहीं, बल्कि दुनिया ने मनाया. जहां भी भारतवंशी रहते हैं, वहां इसका भारी उत्साह देखने को मिला.
Himachal: 14 फरवरी से शुरू होगा हिमाचल का बजट सत्र, 17 को CM सुक्खू करेंगे पेश