Himachal Pradesh: कांग्रेस विधायक ने सीएम सुक्खू के खिलाफ प्रतिभा सिंह को लिखी चिट्ठी, कहा- हमारी मांगों पर नहीं हो रहा एक्शन
Himachal Pradesh Congress: लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने अपने इलाके से हटाए गए ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और डीएफओ को हटाने का मुद्दा उठाया है.
Himachal Pradesh News: अंदरूनी गुटबाजी की समस्या से जूझते हुए कांग्रेस पार्टी (Congress Party) और प्रदेश की सत्ता में वापस लौटी है. इस बीच एक बार फिर से कांग्रेस में विरोध के सुर उठते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस सरकार बने हुए अभी तीन महीने ही समय बीते है, लेकिन विधायक सरकार की कार्यप्रणाली से परेशान होने लगे हैं.
सीएम ने भी नहीं किया समस्या का समाधान
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने अपने इलाके से ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और डीएफओ को हटाने का मुद्दा उठाया है. लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि उन्होंने इस मामले को तीन-चार बार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के सामने उठाया है. बावजूद इसके अब तक इसका समाधान नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें कई बार फोन कर अधिकारियों की नियुक्ति की बात कही. लेकिन, अब तक ऐसा नहीं हो सका है. अब विधायक रवि ठाकुर ने इस बाबत हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को भी पत्र लिखा है. प्रतिभा सिंह को लिखे गए पत्र में रवि ठाकुर ने बताया है कि हटाए गए इन अधिकारियों की जगह, अब तक नए अधिकारियों की तैनाती नहीं हुई है.
आगामी लोकसभा चुनाव में नुकसान की आशंका
प्रतिभा सिंह को लिखे पत्र में विधायक रवि ठाकुर ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव का भी जिक्र किया है. साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है. इलाके में खाली पड़े पदों की वजह से इलाके की जनता में भारी रोष है. जिले में इलाके में उपमंडल अधिकारी न होने की वजह से काम ठप पड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि एसडीएम नहीं होने की वजह से बच्चों को सर्टिफिकेट बनाने में परेशानी हो रही है. यह उनके भविष्य से भी सवाल है. उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने इस मसले को उठाया है, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला है. विधायक रवि ठाकुर ने पत्र में लिखा कि अधिकारियों की नियुक्ति न होने की वजह से आम लोगों में विरोध बढ़ रहा है.
जनता ने दिया है कांग्रेस का साथ
गौरतलब है कि हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद भी हैं. ऐसे में विधायक रवि ठाकुर ने अपने क्षेत्र का सांसद होने के नाते प्रतिभा सिंह के सामने मामला उठाया है. विधायक रवि ठाकुर ने लिखा है कि लाहौल स्पीति जिला में बीजेपी की सरकार रहते हुए जिला परिषद चुनाव में जीत मिली और लोकसभा उपचुनाव में भी इलाके के लोगों ने कांग्रेस का जमकर समर्थन किया.
विधायक ने रखी है एंबुलेंस की भी मांग
रवि ठाकुर ने सांसद प्रतिभा सिंह से मैयर नाला के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था करने की भी मांग उठाई है. हाल ही में इस इलाके में बर्फबारी के चलते कई लोगों की जान चली गई थी और कुछ लोगों को एयरलिफ्ट कर दिया गया था. बीते दिनों सांसद प्रतिभा सिंह के लाहौल स्पीति दौरे पर भी इस मांग को विधायक ने सांसद के सामने रखा था.
ये भी पढ़ेंः Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में पिछले दो साल में भूस्खलन के मामलों में छह गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी, जानें वजह