HP News: 1989 बैच के IPS संजीव ओझा होंगे DG जेल, AP सिंह को दिल्ली में जिम्मेदारी
IPS Sanjiv Ranjan Ojha: साल 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी संजीव रंजन ओझा हिमाचल के डीजी जेल होंगे. सुक्खू सरकार ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं.
![HP News: 1989 बैच के IPS संजीव ओझा होंगे DG जेल, AP सिंह को दिल्ली में जिम्मेदारी HP News 1989 batch IPS Sanjeev Ojha will be DG Jail AP Singh will be given responsibility in Delhi ann HP News: 1989 बैच के IPS संजीव ओझा होंगे DG जेल, AP सिंह को दिल्ली में जिम्मेदारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/20/1c8d9018002da1c7284f47703acf78841700499423360864_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh: केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजीव रंजन ओझा को सरकार ने डीजी जेल लगाया गया है. विभाग का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे एडीजी ए.पी. सिंह को पद से भार मुक्त कर उन्हें नई दिल्ली में एडवाइजर सिक्योरिटी के साथ एपीटी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. इससे पहले आईपीएस अधिकारी अभिषेक त्रिवेदी के पास एटीपी का अतिरिक्त कार्यभार था. साल 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिषेक त्रिवेदी के पास अब एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर का कार्यभार ही रहेगा.
जल्द पुलिस महानिदेशक भी बन सकते हैं ओझा
मौजूदा वक्त में साल 1989 बैच के अधिकारी संजय कुंडू हिमाचल प्रदेश पुलिस के महानिदेशक हैं. वह अप्रैल, 2024 में रिटायर हो रहे हैं. सीनियोरिटी के आधार पर देखा जाए, तो संजीव रंजन ओझा ही सबसे वरिष्ठ अधिकारी की श्रेणी में आते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि संजय कुंडू की रिटायरमेंट के बाद संजीव रंजन ओझा ही हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक होंगे. इससे पहले अगस्त के महीने में जब पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू छुट्टी पर गए थे, तो आईपीएस अधिकारी सतवंत अटवाल को कार्यकारी पुलिस महानिदेशक का जिम्मा दिया गया था.
नियुक्ति का इंतजार कर रहे थे ओझा
साल 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी संजीव रंजन ओझा करीब दो हफ्ते पहले केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे हैं. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहते हुए उन्होंने कई अहम पदों पर काम किया. ओझा दो हफ्ते से अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे थे. हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने आदेश जारी करते हुए डीजी जेल ए.पी. सिंह की जगह संजीव रंजन ओझा को यह जिम्मा सौंपा है.
ये भी पढ़ें: HP News: 'अपने जिलों में भी नहीं है सुक्खू सरकार के मंत्रियों का प्रभाव', राकेश जम्वाल का कांग्रेस पर निशाना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)