Himachal News: केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी. हमीरपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एशियाई खेलों में भारत ने अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है. हमने पहले ही 'अबकी बार, 100 के पार' का नारा दिया था और भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 107 मेडल हासिल कर लिए. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज से पहले सिर्फ क्रिकेट में सेंचुरी लगती थी, लेकिन खिलाड़ियों ने एशियाई गेम्स में भी मेडल की सेंचुरी लगा दी.


अब खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा भारत- अनुराग ठाकुर 


केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इससे खिलाड़ियों को ऊर्जा मिलेगी. साथ ही नए खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी. एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद खेलों में निवेश बढ़ेगा, बेहतर खिलाड़ी खेलों में आएंगे और देशभर से सहयोग भी मिलेगा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को सोच देने के साथ खिलाड़ियों को सुविधा देने का काम किया है. भारत अब खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है.


भारतीय खिलाड़ियों ने तोड़े विश्व रिकार्ड- खेल मंत्री 


ओलंपिक में सात, पैरालंपिक में नौ डेफलंपिक्स में 20 और कॉमनवेल्थ गेम्स में 21 मेडल भारत को हासिल हुए. इसके अलावा थॉमस कप में भी भारत ने गोल्ड मेडल हासिल किया और अब एशियन गेम्स में 107 मेडल मिल चुके हैं. उन्होंने कहा कि एशियाई खेलों में महिला खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. एशियाई खेलों में भारत के खिलाड़ियों ने न केवल विश्व रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि एशियाई खेलों में कई रिकॉर्ड भी स्थापित कर दिए. उन्होंने खिलाड़ियों के इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी.


ये भी पढ़ें: Himachal News: कंगना रनौत पर मंत्री अनिरुद्ध सिंह का पलटवार बोले- 'बहाना नहीं ढूंढते मदद करने वाले'