HP News: हिमाचल में एक्साइज डिपार्टमेंट की बड़ी कार्रवाई, बिना वैध दस्तावेज के 2.17 करोड़ रुपये के आभूषण जब्त
Excise Department Raid in Himachal: हिमाचल राज्य आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने शिमला और सोलन में बिना वैध दस्तावेज के दो करोड़ 17 लाख रुपए के आभूषण जब्त किए हैं.
![HP News: हिमाचल में एक्साइज डिपार्टमेंट की बड़ी कार्रवाई, बिना वैध दस्तावेज के 2.17 करोड़ रुपये के आभूषण जब्त HP News Big action by Excise Department in Himachal, jewelery worth Rs 2.17 crore seized ann HP News: हिमाचल में एक्साइज डिपार्टमेंट की बड़ी कार्रवाई, बिना वैध दस्तावेज के 2.17 करोड़ रुपये के आभूषण जब्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/06/8fa050c75472c73527d33d0588803b091699290013926864_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश राज्य कर एवं आबकारी शिमला और सोलन की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग जगह नाके लगा कर बिना वैध दस्तावेज सोने के आभूषण पकड़े है. इसमें शिमला की टीम ने 1.33 करोड़ रुपये और सोलन की टीम ने 84 लाख रुपये के आभूषण पकड़े हैं. आबकारी विभाग ने वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम (GST Act 2017) के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 13 लाख रुपए का जुर्माना भी वसूला है. हिमाचल प्रदेश राज्य आबकारी विभाग के आयुक्त डॉ. यूनुस ने बताया कि उनके विभाग की टीम में लगातार ग्राउंड जीरो पर रहकर कार्रवाई कर रही हैं. उन्होंने शिमला और सोलन की टीम को इस बड़ी सफलता के लिए बधाई भी दी है.
अवैध शराब के खिलाफ विभाग की कार्रवाई जारी
आबकारी विभाग ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 200 लीटर लाहन नष्ट की है. विभाग ने 23 पेटियां अंग्रेजी और देसी शराब की जब्त की. एक्साइज कमिश्नर डॉ. यूनुस ने बताया बताया कि इस कार्रवाई में मंडी जिला में 200 लीटर लाहन पकड़ कर आबकारी अधिनियम के तहत नष्ट की गई. इसके अलावा जिला ऊना की टीम ने अवैध रूप से रखी गई आठ पेटियां अंग्रेजी और देसी शराब की जब्त की हैं. जिला कुल्लू की टीम ने तीन अलग-अलग मामलों में 15 पेटियां अंग्रेजी और देसी शराब की जब्त की. एक्साइज एक्ट के तहत 60 हजार रुपये जुर्माना वसूला है. शिमला जिला की टीम ने भी संदिग्ध जगहों पर छापेमारी करते हुए 25 बोतल अवैध शराब जब्त की.
वोल्वो बसों पर भी कार्रवाई
एक्साइज कमिश्नर डॉ. यूनुस ने बताया कि विभाग ने वोल्वो बसों में अवैध रूप से लाई जा रही वस्तुओं और उन पर लगने वाले कर चोरी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया है. इसके तहत पिछले कुछ दिनों में लगभग 229 बसों की चेकिंग की गई और अवैध तरीके से लाई जा रही वस्तुओं पर लगभग 6 लाख का जुर्माना वसूला गया. सभी जिलों को अवैध शराब तथा कर चोरी के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि प्रदेश में कर चोरी और अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाया जा सके.
आम लोग भी एक्साइज डिपार्टमेंट को दे सकते हैं शिकायत
एक्साइज डिपार्टमेंट ने आम लोगों से भी इस तरह की गतिविधियों के बारे में विभाग के साथ सूचना साझा करने का आग्रह किया है. कोई भी व्यक्ति टोल-फ्री नम्बर 1800-180-8060 या व्हाट्सएप नंबर- 941831426 पर अवैध शराब और कर चोरी के मामलों की सूचना या शिकायत दर्ज कर सकता है.
ये भी पढ़ें: HP News: MC शिमला में जुटे सभी पूर्व मेयर और डिप्टी मेयर, 74वें संवैधानिक संशोधन को लागू करने को लेकर सभी एकमत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)