Himachal News: कांग्रेस ने जाति आधारित गणना का समर्थन किया है. कांग्रेस कार्यसमिति की दिल्ली में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा कि चार घंटे तक चली कार्यसमिति की बैठक में यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की राज्य सरकारों ने अपने यहां जातीय जनगणना कराने का फैसला किया है. राहुल गांधी ने इसे प्रगतिशील और साहसिक फैसला बताया.


हिमाचल में भी होगी जाति आधारित गणना


देश में छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है. ऐसे में अब हिमाचल प्रदेश में भी जाति आधारित गणना होगी. हालांकि इसका क्या फार्मूला होगा, यह आने वाले वक्त में पता चलेगा. दो अक्टूबर को बिहार राज्य सरकार की ओर से जाति आधारित गणना के आंकड़ों को जारी करने के बाद देश भर में इसे लेकर चर्चा तेज हुई है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में इस प्रस्ताव के पारित होने के बाद हिमाचल प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार के मंत्री भी इस फैसले का खुलकर समर्थन कर रहे हैं. अन्य राज्यों के मुकाबले हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों को छोड़कर जातिगत राजनीति का असर काफी हद तक कम है, लेकिन अब जाति आधारित गणना होने से इसका असर आगामी लोकसभा चुनाव में नजर आएगा. हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार के सामने भी जाति आधारित गणना पूरा करवाना एक बड़ी चुनौती रहने वाला है.


बहुसंख्यकों को बांटने की हो रही कोशिश- BJP


वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस कारक वर्किंग कमेटी में पास हुए इस प्रस्ताव का खुला विरोध किया है. हिमाचल भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन ने कहा कि जाति आधारित गणना के जरिए कांग्रेस देश के बहुसंख्यकों को बांटने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि एक तरफ BJP देश में विकास की बात कर रही है. तो वहीं, कांग्रेस पहले की तरह डिवाइड एंड रूल की पॉलिसी पर चलने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह ब्रिटिश शासन काल में अंग्रेज इस पॉलिसी पर चलते थे, ठीक उसी तरह कांग्रेस इसी पॉलिसी पर चल रही है. उन्होंने कहा कि जाति आधारित गणना के पीछे कांग्रेस की न तो मंशा ठीक है और न ही नीयत. उन्होंने कहा कि भविष्य में भारतीय जनता पार्टी जाति आधारित गणना के खिलाफ कानूनी पहलुओं पर विचार कर कोर्ट भी जा सकती है.


ये भी पढ़ें: Himachal Politics: 'देश में लगाई गई अघोषित इमरजेंसी', हिमाचल के राजस्व मंत्री का केंद्र सरकार पर निशाना