HP News: स्पीति घूमने वाले जरूर जान लें ये बात, अब एंट्री करने के लिए चुकानी होगी फीस, 1 जनवरी से नियम लागू
Entry Fees in Spit: स्पीति में प्रवेश करने के लिए अब बाहरी गाड़ियों को फीस अदा करनी होगी. यह नियम 1 जनवरी, 2024 से लागू होंगे. 24 नवंबर, 2023 को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया था.
Spiti News: विश्व भर में हिमाचल प्रदेश की पहचान पर्यटन राज्य के रूप में है. हिमाचल की खूबसूरत वादियों का मजा लेने के लिए पर्यटक दूर-दूर से यहां आते हैं. जिला लाहौल स्पीति में भी पर्यटक अब बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. जिला लाहौल स्पीति के खंड के विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (Special Area Development Authority- SADA) काजा और ताबो में पहाड़ी इलाके से आने वाली गाड़ियों को अब शुल्क अदा करना होगा. यह नियम 1 जनवरी, 2024 से लागू हो जाएंगे. SADA डेवलपमेंट फीस के लिए समदो में एक बैरियर स्थापित किया जा रहा है.
नवंबर महीने में हुई बैठक में लिया गया था फैसला
काजा के एसडीएम हर्ष अमरेंद्र नेगी ने बताया कि 24 नवंबर, 2023 को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया था. विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर के अध्यक्ष में हुई थी. इसी बैठक में फैसला लिया गया कि काजा और ताबो में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में यहां ठोस कूड़ा प्रबंधन और सीवरेज प्रबंधन के साथ अन्य सुविधाओं के लिए यह फीस वसूली जानी चाहिए. विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के पास वित्तीय अभाव भी है. ऐसे में इस फीस के जरिए यहां आने वाले पर्यटकों को सुविधा दी जा सकेगी. उन्होंने बताया कि स्पीति में पंजीकृत निजी गाड़ियों और स्थानीय निवासियों से किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं वसूला जाएगा. इसके अलावा स्पीति के साथ लगते जिला किन्नौर के सुमरा गांव के स्थानीय निवासियों की निजी गाड़ियों से भी शुल्क नहीं लिया जाएगा.
गर्मियों के मौसम में लोसर में भी बनेगा बैरियर
1 जनवरी 2024 से शुरू होने वाली यह फीस समदो बैरियर में वसूली जाएगी. गर्मियों के मौसम में जब काजा-मनाली रोड खुलेगा, तब एक बैरियर लोसर में भी स्थापित होगा. लोसर बैरियर में 1 जून, 2024 से फीस ली जाएगी. फीस इकट्ठी करने के लिए लेने के लिए आउटसोर्स पर कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे, लेकिन आउटसोर्स कर्मचारी की नियुक्ति तक यह काम लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी संभालेंगे.
किस गाड़ी से कितनी फीस वसूली?
दो पहिया वाहन यानी बाइक, स्कूटर और स्कूटी के लिए 100 रुपए, गाड़ी के लिए 200 रुपए, एसयूवी और एमबीयूवी क्लास गाड़ी के लिए 300 रुपए, जबकि बस और ट्रक से 400 रुपए फीस वसूली जाएगी. स्पीति में पंजीकृत टैक्सी गाड़ियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. यहां के टैक्सी चालक साल भर का पास बनवा सकेंगे. इनमें छोटी गाड़ियों के लिए 1 हजार 500 रुपए, जबकि मैक्सी और ट्रैवल के लिए 2 ज्ञात 500 रुपए की फीस ताई की गई है.
कहां होगा फीस का इस्तेमाल?
स्पीति में बाहरी गाड़ियों से वसूले जाने वाली फीस का इस्तेमाल सार्वजनिक शौचालय के निर्माण, सोलर लाइट, सीसीटीवी कैमरा, साइन बोर्ड, स्ट्रीट लाइट और सूचना पट्ट पर खर्च होंगे. इसके अलावा यहां स्थानीय पंचायत के ठोस कूड़ा प्रबंधन और सीवेज के लिए भी इस फीस का इस्तेमाल होगा. इसी फीस से स्पीति में नदी के किनारे पर्यटकों के लिए केंद्र खोलने की भी योजना है. स्पीति में नेचर पार्क, इको टूरिज्म एंड वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन के कामों को भी इस चीज से प्रोत्साहित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Shimla News: शिमला में लुधियाना की मॉडल के साथ रेप, पंजाब के आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज