HP News: 'मिमिक्री करनी है, तो नाटक कंपनी में जाएं' पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज का विपक्ष पर निशाना
Vice President Mimicry: उप राष्ट्रपति की मिमिक्री का मामला लगातार तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है. शिमला में भारतीय जनता पार्टी ने भी विपक्ष के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया.
Himachal Pradesh: तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने संसद में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की. देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खुद उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इसे लेकर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. इसके अलावा सत्ता पक्ष भाजपा भी लगातार विपक्ष को घेरती हुई नजर आ रही है. देश भर में भाजपा से लेकर प्रदर्शन भी कर रही है. इसी कड़ी में हिमाचल की राजधानी शिमला में भी भारतीय जनता पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन किया. मिमिक्री कर रहे सांसद की राहुल गांधी की ओर से वीडियो बनाए जाने पर भी भाजपा ने सवाल खड़े किए हैं.
उपराष्ट्रपति के मिमिक्री को बताया सरासर गलत
शिमला की सीटीओ चौक पर किए गए इस प्रदर्शन की अगुवाई पूर्व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने की. भारद्वाज ने कहा कि देश के उप राष्ट्रपति का पद दूसरा सबसे बड़ा संवैधानिक पद है. ऐसे गरिमामयी पद पर बैठे सम्मानित व्यक्ति की मिमिक्री कर अपमान करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है, जब इस तरह की घटना विपक्ष के सदस्यों ने की हो. इससे पहले कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अपमान कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि देश भर में इसका विरोध हो रहा है.
विपक्षी सांसदों ने किया किस परिवार के बेटे का अपमान- सुरेश भारद्वाज
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि विपक्षी सांसदों ने किसान परिवार से संबंध रखने वाले व्यक्ति का अपमान किया. सुरेश भारद्वाज ने इस जाट समुदाय का भी अपमान बताया. पूर्व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट भी रहे हैं. टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी खुद भी सीनियर एडवोकेट हैं और उन्होंने खुद को उप राष्ट्रपति का जूनियर भी बताया. बावजूद इसके उनका अपमान करना सरासर गलत है.
मिमिक्री करनी है, तो नाटक कंपनी में जाएं- सुरेश भारद्वाज
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि अगर विपक्ष के लोगों को मिमिक्री ही करनी है, तो उन्हें संसद में नहीं बल्कि नाटक कंपनी ज्वाइन करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मिमिक्री के लिए उन्हें छोटे पर्दे या फिर बड़े पर्दे पर जाना चाहिए. संसद इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण हरकतों को स्वीकार नहीं कर सकती. भारतीय जनता पार्टी ने इसके विरोध में प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल की मार्फत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन भी सौंपा है.
ये भी पढ़ें: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले हिमाचल के MP सिकंदर कुमार, इस रेलवे लाइन के काम में तेजी लाने की मांग