HP News: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने किया अटल टनल का दौरा, जताया PM मोदी का आभार
Atal Tunnel Rohtang: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने मंगलवार को अटल टनल रोहतांग का दौरा किया. सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अटल टनल के निर्माण के लिए उन्होंने PM का आभार व्यक्त किया है.
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने अटल टनल रोहतांग का दौरा किया. इस दौरान लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल भी उनके साथ मौजूद थीं. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने सामरिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण इस टनल के निर्माण को प्राथमिकता प्रदान करने के लिए केन्द्र सरकार और विशेष तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह टनल जनजातीय क्षेत्र के लेागों के विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में भी महत्त्वपूर्ण साबित हो रही है. भारी बर्फबारी के दौरान यातायात सुचारू बनाए रखने में भी यह सुरंग कारगर सिद्ध हो रही है.
स्थानीय महिलाओं के साथ राज्यपाल का संवाद
अपने लाहौल स्पीति दौरे पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने स्थानीय लोगों के साथ भी मुलाकात की. इस दौरान स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी के साथ राज्यपाल और लेडी गवर्नर का स्वागत किया. राज्यपाल ने लाहौल स्पीति में स्थानीय लोगों के साथ संवाद कर उनकी परेशानी भी जानी. इससे पहले राज्यपाल लाहौल स्पीति के त्रिलोकीनाथ मंदिर में भी दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. राज्यपाल ने लाहौल स्पीति की स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के साथ संवाद किया. राज्यपाल ने कहा कि भारी मुश्किल और चुनौतियों के बावजूद महिलाएं बेहतरीन काम कर रही हैं. दिन भर सामने आने वाली हजार कठिनाइयों के बाद भी महिलाएं हर नहीं मानती और हर चुनौती को पार करती हैं.
अटल टनल ने बदला लाहौल स्पीति के लोगों का जीवन
4 अक्टूबर, 2020 को सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अटल टनल का उद्घाटन हुआ है. इस टनल के लोकार्पण के बाद से ही इलाके के लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है. टनल के निर्माण से न केवल इलाके के लोग पूरे 12 महीने दुनिया के साथ जुड़े रहते हैं, बल्कि अटल टनल की वजह से यहां पर्यटन कारोबार में भी तेजी देखने को मिली है. कुल्लू-मनाली घूमने के लिए आने वाले पर्यटक अब आसानी से लाहौल स्पीति भी पहुंच रहे हैं. बर्फबारी की वजह से रोहतांग दर्रा बंद होने पर लाहौल स्पीति के लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब यह समस्या पूरी तरह खत्म हो गई है.
ये भी पढ़ें: HP News: CM सुक्खू ने आपदा प्रभावित को बांटी 8.97 करोड़ रुपए की राहत राशि, कहा- ‘वादा पूरा किया’