HP News: CM सुक्खू ने दी गुरु नानक की 554वीं जयंती की शुभकामनाएं, गुरुद्वारा पहुंचकर नवाया शीश
Guru Nanak Jayanti 2023: हिमाचल प्रदेश के सीम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुरु नानक जयंती पर लोगों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने प्रकाश पर्व के मौके पर शिमला के मुख्य गुरुद्वारे में शीश नवाया.
CM Sukhu On Guru Nanak Jayanti: गुरु नानक जयंती सिख धर्म के लोगों के लिए बेहद लोकप्रिय पर्व है. इसे हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. गुरु नानक साहब को सिखों का पहला गुरु माना जाता है. आज यानी सोमवार (27 नवंबर) को देशभर में गुरु नानक देव जी की 554 वीं जयंती मनाई जा रही है. शिमला के मुख्य गुरुद्वारे में भी गुरु नानक देव जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है. शिमला में गुरुद्वारा को बेहद खूबसूरत ढंग से सजाया गया है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी प्रकाश पर्व के मौके पर शिमला के मुख्य गुरुद्वारे में शीश नवाया. उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दी हैं. गुरु नानक देव जी की जयंती के मौके पर गुरुद्वारे में भक्तों की भी भारी भीड़ लगी हुई है.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने गुरु नानक देव जयंती पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित किया. उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी की शिक्षा का वर्तमान में भी विशेष महत्व है और लोगों से आग्रह किया कि इन शिक्षाओं को अपने जीवन में आत्मसात करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि सिख धर्म के संस्थापक और पहले सिख गुरु गुरुनानक देव जी समाज के कमजोर वर्गाें के उत्थान के लिए जीवन भर अथक प्रयास करते रहे.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply
हरित ऊर्जा राज्य के लक्ष्य को फिर दोहराया
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया और कहा कि प्रदेश सरकार ने डॉ. यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना शुरू की है. इसके तहत विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 20 लाख रुपये तक का ऋण एक प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध करवाया जा रहा है. मीडिया के साथ अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य में कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए 31 मार्च, 2026 तक हिमाचल को हरित ऊर्जा राज्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना की शुरुआत
इस लक्ष्य को हासिल करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार की तरफ से 680 करोड़ रुपये की राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना के प्रथम चरण की शुरूआत की गई है. इसके तहत युवाओं को आय का साधन प्रदान करने के लिए ई-टैक्सी खरीद पर 50 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि योजना के तहत परिवहन विभाग को लगभग 70 ऑनलाइन आवेदन मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें: In Pics: शिमला के ठंड पड़े मौसम में पर्यटकों की भारी भीड़, जमकर ले रहे खूबसूरत मौसम का मजा