Himachal Pradesh News: कम संसाधनों वाला पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश एक बार फिर अव्वल बना है. स्टेटस स्टार्टअप रैंकिंग- 2022 में हिमाचल प्रदेश को पहला स्थान मिला. मंगलवार को भारत मंडपम नई दिल्ली में उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग की ओर से राज्यों के स्टार्टअप रैंकिंग- 2022 कार्यक्रम आयोजित किया गया. हिमाचल प्रदेश में उद्योग निदेशक राकेश प्रजापति ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से यह पुरस्कार लिया. हिमाचल प्रदेश को एक करोड़ से कम आबादी वाले राज्य की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मर पुरस्कार मिला.


27 अन्य कार्य बिन्दुओं हुआ मूल्यांकन


हिमाचल प्रदेश ने इस श्रेणी में कई बड़े राज्यों को पछाड़ने का काम किया. साथ ही यह भी साबित कर दिया कि भले ही पहाड़ में दुश्वारियां और चुनौतियों की भरमार हो, लेकिन इससे हिमाचल पीछे नहीं हटता. बता दें कि यह मूल्याकंन सात सुधार क्षेत्रों और 27 अन्य कार्य बिन्दुओं पर किया गया, जिनका राज्य में स्टार्ट अप पारिस्थितिकी तंत्र को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान है. राज्य को क्षमता निर्माण में फंडिग लीडर, सस्टेनेबिलिटी प्रमोटर, इनक्यूबेशन हब, मेंटरशिप चैंपियन, इनोवेटिव लीडर और संस्थागत चैंपियन के रूप में मान्यता दी गई है.


CM सुक्खू ने भी दी बधाई


हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उद्योग विभाग और स्टार्ट अप टीम की सराहना करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश न केवल देश में, बल्कि दुनिया भर में स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण में अग्रणी बनने के कोशिश में लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में औद्योगिकीकरण की गति बढ़ाने के साथ रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए स्टार्ट अप को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.


नई स्टार्टअप नीति भी ला रही हिमाचल सरकार


इसके तहत सभी हितधारकों के लिए इंटरेक्टिव पोर्टल का निर्माण, उच्च शिक्षा संस्थानों में जागरूकता और पहुंच के लिए प्रभावी तंत्र बनाने और स्टार्टअप को प्रदर्शन के साथ विपणन के अवसर प्रदान करने के लिए पहल शामिल हैं. इसी साल राज्य सरकार नई स्टार्टअप नीति लेकर आएगी, जिसमें ग्रामीण आधारित स्टार्ट अप और महिला नेतृत्व वाले स्टार्टअप के लिए विशेष प्रावधान होंगे. हिमाचल प्रदेश सरकार भारतीय प्रबंधन संस्थान सिरमौर, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर और डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस विभाग में नए इन्वेंशन केंद्र स्थापित करेगी.


ये भी पढ़ें: HP News: हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री बोले- 'कसम राम की खाते हैं, बीजेपी को...'