Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने साल 2023 के लिए अपराध और आपराधिक नेटवर्क ट्रैकिंग और सिस्टम (Crime and Criminal Tracking Network and System) में पहला स्थान हासिल किया है. गृह मंत्रालय ने नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय गुड प्रेक्टिसीज सीसीटीएनएस/आईसीजेएस के वार्षिक सम्मेलन में हिमाचल प्रदेश पुलिस को सम्मानित किया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस उपलब्धि के लिए पुलिस विभाग को बधाई दी है.
CM सुक्खू ने बड़ी उपलब्धि पर दी बधाई
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कहा कि हिमाचल प्रदेश पुलिस पहाड़ी क्षेत्रों और पूर्वोत्तर राज्यों में सीसीटीएनएस प्रदर्शन में लगातार चौथे साल पहले स्थान पर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश पुलिस ने सीसीटीएनएस प्रदर्शन में कई राज्यों से आगे बढ़कर यह उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने कहा कि सीसीटीएनएस परियोजना के कार्यान्वयन में शामिल वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन में एससीआरबी के तहत सभी क्षेत्र स्तरीय पुलिस अधिकारियों और राज्य स्तरीय सीसीटीएनएस टीम के समर्पित और सामूहिक प्रयासों से यह उपलब्धि हासिल की है.
CCTNS में लगातार चौथी बार अव्वल रहा हिमाचल
बता दें कि देश के सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के सीसीटीएनएस परियोजना कार्यान्वयन प्रदर्शन की निगरानी के लिए गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ने पहले से निर्धारित पैरामीटर के आधार पर राज्यवार सीसीटीएनएस प्रदर्शन रैंकिंग तय की है. हिमाचल प्रदेश ने सीसीटीएनएस परियोजना संबंधी राज्य के सभी मानकों को पूर्ण करते हुए इसका सफल कार्यान्वयन सुनिश्चित किया है. सीसीटीएनएस भारत में पुलिस कार्यप्रणाली की रीढ़ है. हिमाचल प्रदेश पुलिस इसमें साल 2020, साल 2021 और साल 2022 की तरह ही इस साल भी शीर्ष स्थान पर रही है.
ये भी पढ़ें: HP News: 'मिमिक्री करनी है, तो नाटक कंपनी में जाएं' पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज का विपक्ष पर निशाना