Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में बीते कई दिनों से ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है. मौसम शुष्क होने की वजह से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, 29 दिसंबर से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. इसका असर हिमाचल प्रदेश के कई ऊंचाई वाले इलाकों में नजर आएगा.
नए साल पर हिमाचल को मिलेगा बर्फबारी का तोहफा!
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. वहीं, मैदानी इलाकों में बारिश भी हो सकती है. बीते कई दिनों से बारिश न होने की वजह से मौसम शुष्क बना हुआ है. आने वाले दिनों में बर्फबारी और बारिश के बाद तापमान में हल्की गिरावट आएगी. इसके बाद 2 जनवरी को भी प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. कुल-मिलाकर साल 2024 का आगाज बर्फबारी के साथ होने की संभावना प्रबल बन चुकी है. हालांकि 31 दिसंबर को बर्फबारी की संभावना न होने के चलते पर्यटकों के अरमानों पर पानी फिर गया है.
कहां कितना डिग्री है तापमान?
हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति के कुकुमसेरी में सबसे कम -11.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान जिला ऊना में 24.6 डिग्री दर्ज किया गया है. शिमला में 8.8, सुंदर नगर में 1.6, भुंतर में 1.1, कल्पा में 2.8, धर्मशाला में 9.2, नाहन में 8.6, पालमपुर में 5.5, सोलन में 3.2, कांगड़ा में 6.1, मंडी में 1.9, चंबा में 4.4, नारकंडा में 5.0 और पांवटा साहिब में 9.0 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.