Himachal Pradesh: विश्व भर में हिमाचल प्रदेश की पहचान इसकी खूबसूरती के लिए है. हिमाचल प्रदेश की जीडीपी में पर्यटन कारोबार का 7.6 फीसदी हिस्सा है. जुलाई-अगस्त के महीने में प्रदेश में आई आपदा की वजह से प्रभावित हुआ पर्यटन कारोबार अब पटरी पर लौट आया है. क्रिसमस मनाने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी हिमाचल पहुंचे.


दो दिन में डेढ़ लाख से ज्यादा पर्यटक पहुंचे लाहौल स्पीति


बात अगर सिर्फ लाहौल स्पीति जिला की ही करें, तो यहां दो दिनों में ही डेढ़ लाख से ज्यादा पर्यटकों की आमद दर्ज की गई. लाहौल स्पीति के पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने बताया कि 24 दिसंबर को लाहौल स्पीति में 12 हजार गाड़ियां और 65 हजार पर्यटक आए. इसके अलावा 25 दिसंबर को 16 हजार 117 गाड़ियां और 85 हजार से ज्यादा पर्यटक लाहौल स्पीति पहुंचे.


सैलानियों से नियमों का पालन करने की अपील


पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने कहा कि पुलिस उनकी सेवा के लिए लगातार काम में जुटी हुई है. माइनस डिग्री तापमान भी पुलिस के जवान सेवा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां छुट्टियां बिताने आ रहे पर्यटकों का दिल खोलकर यह वादियां स्वागत कर रही हैं, लेकिन कुछ पर्यटक यहां आकर नियमों का उल्लंघन भी कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस उन्हें भी बख्शने के मूड में नहीं है.


मयंक चौधरी ने कहा कि यहां आने वाले पर्यटक अपने परिवार और दोस्तों के साथ मजा कर सकते हैं, लेकिन यह मजाक दूसरों को परेशानी देने वाला नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि क्रिसमस के दौरान सैलानियों ने अपनी गाड़ी चंद्रा नदी में उतार दी. इसकी वजह से न केवल उनकी अपनी जान पर खतरा था, बल्कि इससे प्रकृति को भी नुकसान हुआ. नियमों का उल्लंघन कर रहे इन दिल्ली के सैलानियों का 3 हजार 500 रुपए का चालान किया गया.


संपदा संरक्षण हमारा दायित्व- SP लाहौल स्पीति 


पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने कहा कि बतौर भारतीय नागरिक हमारा यह दायित्व है कि हम अपनी संपदा की रक्षा करें. इसी तरह फरीदाबाद से आए कुछ सैलानी मनाली में गाड़ी के दरवाजे खोलकर ड्राइव करते हुए नजर आए. इनका भी कुल्लू पुलिस ने 3 हजार 500 रुपए का चालान किया. हिमाचल प्रदेश पुलिस पर्यटकों के स्वागत के साथ उन्हें सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करने में लगी हुई है, लेकिन साथ ही नियमों का पालन करने की भी अपील कर रही है.


ये भी पढ़ें: HP News: ठियोग को मिला 100.42 करोड़ रुपये से तैयार फ्रूट प्रोसेसिंग प्लांट, CM सुक्खू ने किया लोकार्पण