HP News: 'एक तरफ भगवान राम का विरोध, दूसरी ओर उनकी कसम', जानें जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर क्यों साधा निशाना
Lok Sabha Elections 2024: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस नेता राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का विरोध करते हैं और दूसरी तरफ भगवान राम की ही कसम खाते हैं.
Himachal News: मंगलवार को शिमला में हुई हिमाचल कांग्रेस की बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भगवान राम की कसम खाते हुए भाजपा को चारों सीट हारने का दावा किया. उप मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद अब नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने भी पलटवार किया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता जो मन में आए, वह बोल देते हैं. एक तरफ वह अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का विरोध कर रहे हैं और दूसरी तरफ भगवान राम की कसम खा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने भगवान राम जन्म क्षेत्र मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में न जाने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह निर्णय राम भक्तों की आस्था पर आघात करने वाला है.
कांग्रेस को महंगा पड़ेगा विरोध- जयराम ठाकुर
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बीजेपी का विरोध करते-करते भगवान राम का ही विरोध करने लगी है. जयराम ठाकुर ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भगवान राम का विरोध बहुत महंगा पड़ेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा या संघ का विरोध तो कांग्रेस कर सकती है, लेकिन भगवान रामचंद्र का विरोध अनुचित है. जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को प्राण प्रतिष्ठा में जाने का निमंत्रण मिला है. वे बहुत सौभाग्यशाली हैं. उन्हें इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस पुण्य कार्य को राजनीतिक दृष्टि से देख रही है. यह किसी के व्यक्तिगत आस्था और श्रद्धा के प्रति कुठाराघात है. किसी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जाने से रोकना सरासर गलत है.
कांग्रेस सरकार से परेशान हुई प्रदेश की जनता- जयराम
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में भारी अंदरूनी कलह है. हिमाचल प्रदेश में एक साल के लंबे इंतजार के बाद मंत्रिमंडल विस्तार हुआ. दो नए मंत्रियों को जगह तो मिली, लेकिन उन्हें विभाग देने में करीब एक महीने का समय लग गया. जब विभाग आवंटन हुआ, तो दूसरे मंत्रियों का विभाग छीनकर नए मंत्रियों को दिया गया. जयराम ठाकुर ने कहा कि जिन नए मंत्रियों को भी विभाग दिए गए, वह भी उन विभागों से खुश नहीं है क्योंकि उन्हें ऐसा लग रहा है कि इन विभागों की कोई अहमियत ही नहीं है. जयराम ठाकुर ने कहा कि एक साल के कार्यकाल में ही कांग्रेस सरकार के प्रशासन की धज्जियां उड़ती हुई नजर आ रही है और प्रदेश की जनता सरकार से बुरी तरह तंग आ चुकी है.
ये भी पढ़ें: HP News: हिमाचल की ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी, तापमान में भी आई गिरावटो