HP News: 'झूठ बोलना छोड़ विकास पर ध्यान दे सरकार', जयराम ठाकुर का कांग्रेस पर निशाना
Jairam Thakur attacks Congress Government: हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं.
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में सर्दियों के मौसम में भले ही ठंड बढ़ रही हो, लेकिन सियासी गरमाहट लगातार बढ़ रही है. पहाड़ी राज्य की सियासत में पक्ष-विपक्ष के बीच वार-पलटवार का सिलसिला बदस्तूर जारी है. हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं और कांग्रेस सरकार सिर्फ जनता से झूठ बोलने का काम कर रही है.
जयराम ठाकुर का कांग्रेस पर निशाना
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार को जल्द से जल्द प्रदेश में ठप विकास कार्यों को शुरू करवाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले जनता को कई गारंटी दी, लेकिन अब सरकार बनने के बाद जनता को दी हुई गारंटी पूरी नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता को दी हुई कोई गारंटी पूरी नहीं हुई और अब कांग्रेस पांच राज्यों में हो रहे चुनाव के बीच जनता से झूठ बोलने का काम कर रही है. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की गारंटी न तो हिमाचल प्रदेश में पूरी हुई और न ही अन्य राज्यों में होंगी. जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की सत्ता में आने के बाद से कांग्रेस सरकार ने सिर्फ और सिर्फ संस्थाओं को डिनोटिफाई करने का ही काम किया.
जयराम ठाकुर ने किया बीजेपी की जीत का दावा
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी बेहतर स्थिति में है. उन्होंने कहा कि आज देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व पर पूरा विश्वास है. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव में भी जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चलने का मन बना चुकी है. उन्होंने कहा कि साल 2014 और साल 2019 का इतिहास दोहराते हुए साल 2024 में भी नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.