Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश की ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पहले ही इसे लेकर अलर्ट जारी किया था. हालांकि बर्फबारी के नाम पर ऊंचाई वाले इलाकों में ही फाहे गिरे हैं. शिमला के ऊंचाई वाले इलाकों में फाहे गिरने के बाद तापमान में भी हल्की गिरावट आई है. ऊंचाई वाले इलाकों में गिरे फाहे बागवानी और पर्यटन कारोबार के लिए नाकाफी हैं.


ऊंचाई वाले इलाकों में हुई है हल्की बर्फबारी 


मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पहले ही हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना जताई थी. प्रदेश के चंबा, लाहौल स्पीति, किन्नौर और शिमला की ऊंचाई वाले इलाकों में अनुमान के मुताबिक हल्की बर्फबारी हुई है. हालांकि जनवरी महीने में इस वक्त पहाड़ियां बर्फ से लकदक रहती थी, लेकिन साल 2024 में हिमालय का एक बड़ा हिस्सा शुष्क ठंड का प्रकोप झेल रहा है. इसका असर बागवानी किसी और पर्यटन कारोबार पर भी पड़ रहा है.


जनवरी महीने में 100 फीसदी तक कम बारिश


बता दें कि जनवरी महीने में अब तक न के बराबर ही बर्फबारी और बारिश हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, जनवरी महीने में अब तक 100 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है. इससे पहले साल 2007 में 99 फीसदी तक कम बारिश हुई थी. ऐसे में साल 2004 के बाद उपलब्ध बीते 20 साल के आंकड़ों पर अगर नजर डाली जाए, तो हिमाचल प्रदेश में यह सबसे खराब हालात पैदा हो चुके हैं. बर्फबारी और बारिश न होने की वजह से किसान-बागवान भी खासे परेशान हैं. आने वाले 10 दिनों तक हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की संभावना नहीं है. हालांकि 25 दिसंबर के बाद मौसम करवट ले सकता है और फिर शुष्क ठंड से कुछ हद तक राहत मिलेगी.


ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh Rain: हिमाचल में इस बार 100 फीसदी तक कम बारिश, बीते 20 साल में सबसे खराब हालात