(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
HP News: सिरमौर के शिलाई में सड़क हादसा, दो लोगों की मौत, 17 घायल
Road Accident in Sirmour: जिला सिरमौर के शिलाई में एक सड़क हादसा पेश आया है. यहां पिक अप खाई में जा गिरी. इसमें दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि इसमें सवार 17 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं.
Sirmour News: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हिमाचल के जिला सिरमौर में एक और सड़क हादसा पेश आया है. यहां शिलाई के नजदीक बश्वा में एक पिक अप दुर्घटना का शिकार हो गई. यह पिक अप बश्वा से शिलाई की तरफ जा रही थी. जानकारी के मुताबिक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि इसमें सवार 17 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं.
हादसे में दो लोगों की मौत
इस हादसे मृतकों की पहचान 19 साल की करीना पुत्री फकीर चंद निवासी हंडाडी और 62 साल के मोहन सिंह पुत्र प्रीतम सिंह गांव बशवा के रूप में हुई है. फिलहाल हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है, लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि सामान ढोने वाली पिक अप में आखिर यात्रियों को क्यों ले जाया जा रहा था. इससे पहले हाल ही में मंडी और शिमला में भी गाड़ी के खाई में गिर जाने की वजह से कार सवारों की मौत हो गई थी.
घायलों का अस्पताल में चल रहा है इलाज
पिकअप के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस हादसे में 17 लोग घायल हुए हैं. कई घायलों की हालत भी नाजुक बनी हुई है. घायलों में दिलीप, काजल, अर्जुन, रितिका, रौनक, युवराज, नारायणी, उत्तम, प्रतिभा, विजय, निर्मला, विक्रम, अभिषेक, सुंदर सिंह, अभिषेक, विनोद और नेहा शामिल हैं. यह सभी बश्व और गवानु गांव के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh: 29 और 30 जनवरी को हिमाचल के विधायकों संग होगी CM सुक्खू की बैठक, इन मुद्दों पर होनी है बातचीत