Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में पर्यटन महत्व स्थलों के सौंदर्यीकरण और आधारभूत संरचना यानी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट करने की कोशिश कर रही है. हिमाचल में पर्यटन स्थलों को विश्व स्तर के अनुरूप तैयार करने के लिए समग्र विकास को प्राथमिकता दी जा रही है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए शिमला शहर के इन्फ्रास्ट्रक्चर को और ज्यादा सुदृढ़ करने के लिए इसे विस्तार प्रदान करने के दृष्टिगत 100 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं.


बिजली की तार अंडरग्राउंड करने के लिए 55 करोड़ रुपये


इसके अलावा शिमला शहर में 55 करोड़ रुपये की लागत से बिजली तारों को अंडरग्राउंड किया जाएगा. इससे शहर में भारी बर्फबारी और खराब मौसम के दौरान भी उपभोक्ताओं को बिना बाधा के बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार के इस प्रयास से शिमला शहर का सौन्दर्यीकरण बढ़ाने के साथ शहर का पुराना स्वरूप बहाल करने में मदद मिलेगी.


शिमला के सर्कुलर रोड पर खर्च होंगे 45 करोड़ रुपए 


मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि शिमला शहर के सर्कुलर रोड के सुधारीकरण और चौड़ा करने के लिए 45 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इससे सड़कों पर वाहनों की सुचारू आवाजाही से स्थानीय जनता और पर्यटकों को सुविधा मिलेगी. उन्होंने लोक निर्माण विभाग को लोगों की सुविधा के लिए सर्कुलर रोड से सभी बाधाओं का निवारण करने के निर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की हैं और पर्यटकों की बढ़ती आमद के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: Himachal: हिमाचल के धर्मपुर में पहली बार होगा पूर्ण राज्यत्व दिवस का समारोह, क्या है इसके सियासी मायने?