HP News: 171 साल बाद शिमला को मिली नई डबल लेन टनल, ट्रैफिक से लोगों को मिलेगी निजात
Dhalli-Sanjauli Tunnel Shimla: करीब 171 साल बाद शिमला शहर को ऊपरी शिमला से जोड़ने वाली नई टनल बनकर तैयार हो गई है. इस पर 47 करोड़ रुपए से ज्यादा का खर्चा आया है.
Shimla News: करीब 171 साल बाद शिमला में नई डबल लेन टनल बनकर तैयार हो गई है. यह टनल शिमला शहर को ऊपरी शिमला के साथ जोड़ेगी. इससे पहले यहां साल 1852 बंद में बनी सिंगल लेन टनल से ही आवाजाही होती रही है. नई टनल बन जाने के बाद अब लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी. आधुनिक तकनीक से बनी इस टनल में सीसीटीवी कैमरा भी इंस्टॉल किए गए हैं. इसके अलावा लोगों की सुरक्षा को देखते हुए टनल में डिवाइडर भी लगाए गए हैं. टनल की दीवारों पर हिमाचल की संस्कृति को दर्शाती हुई खूबसूरत चित्रकारी भी की गई है.
CM सुक्खू ने किया टनल का उद्घाटन
9 मार्च, 2022 को पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पूर्व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने इसका शिलान्यास किया था. 25 दिसंबर, 2023 को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह और शिमला के विधायक हरीश जनारथा और मेयर सुरेंद्र चौहान की मौजूदगी में इसका उद्घाटन हो गया. इस टनल में 47.36 करोड़ रुपए की लागत आई है. यह टनल 154.22 मीटर लंबी है. इस टनल से स्थानीय लोगों के साथ यहां आने वाले पर्यटकों को भी खासी राहत होगी. उद्घाटन के तुरंत बाद टनल में गाड़ियों की आवाजाही भी शुरू हो गई है.
हमारी सरकार ने टनल के काम में लाई तेजी- CM सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने टनल के उद्घाटन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस टनल के बन जाने के बाद ऊपरी शिमला जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के दौरान इस टनल का काम बहुत धीमी गति से चल रहा था, लेकिन कांग्रेस सरकार आने के बाद टनल के काम में तेजी लाई गई. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब इस डबल लेन टनल के साथ सिंगल लेन टनल का भी इस्तेमाल होगा और यहां लगने वाले ट्रैफिक से लोगों को निजात मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें: Himachal: फरीदाबाद से आए सैलानियों का मनाली में हुड़दंग मचाना पड़ा भारी, कुल्लू पुलिस ने थमा दिया चालान